• अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले  पर मचे घमासान के बीच देश के रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर 4 मई को संसद में इस मामले में अहम बयान देंगे।
  • रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर संसद में इस विषय पर विस्तार से बात करेंगे और डील से जुड़े तथ्यों को संसद में पेश करेंगे।
  • केंद्र सरकार अगस्ता वेस्टलैंड मामले में यूपीए सरकार के समय रक्षामंत्री रहे एके एंटनी को घेरने की तैयारी में है।
  • इसके लिए रक्षा मंत्रालय के उच्च अधिकारियों की एक टीम अभी तक 40 से ज्यादा फाइलों को खंगाल चुकी है।
  • रक्षा मंत्रालय के उच्च अधिकारी उन फाइलों को खंगाल रहे हैं जिसमें 3500 करोड़ रुपये के इस सौदे में अनियमितता का जिक्र है।
  • इससे पहले हेलीकॉप्टर घोटाले में मनोहर पर्रिकर ने शनिवार को दो टूक शब्दों में कहा था कि 125 करोड़ के घूसकांड में पिछली सरकार को जवाब देना ही होगा।
  • सूत्रों के मुताबिक रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने शुक्रवार को टीम के साथ दो घंटे लंबी बैठक की, ताकि वह 4 मई को संसद में अपने बयान की तैयारी कर सकें।
  • केंद्र सरकार ने इस आरोप को बेबुनियाद बताया है कि अगस्ता डील मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली की सरकार से गुप्त समझौता किया है।
  • सरकार ने इस बारे में एक बयान जारी करके कहा है कि भ्रष्टाचार से ध्यान हटाने के लिए सौदे की बात कही जा रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें