ड्रग्स के परिणाम से तो हर कोई भली-भांति परिचित है। इसकी लत से युवाओं को बचाने के लिए हिमाचल प्रदेश की महिलाओं ने एक अनोखी मुहिम चलाई है। इस मुहिम के तहत महिलाएं मारिजुआना बागानों को नष्ट कर रही है। मारिजुआना का अर्थ है गांजा जोकि एक प्रकार का मादक पदार्थ है।

ड्रग्स के खिलाफ अनोखी मुहिम-

  • नशे से जूझते पंजाब से तो हर कोई परिचित है।
  • कभी इस मामले पर फिल्म बनती है तो कभी ये चुनावी मुद्दा बनता है।
  • मगर हालात अभी भी जस के तस है।
  • लेकिन हिमाचल प्रदेश की महिलाओं ने इस बुरी लत से युवाओं को बचाने के लिए ठोस कदम उठाया है।
  • शिमला के रामपुर में दर्जनों ग्रामीणों ने इलाके में उगे मारिजुआना (गांजे) के बागानों को उखाड़ना शुरू किया।
  • मारिजुआना को इलाके से उखाड़ने की मुहिम में स्थानीय लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे है।
  • नशे की शिकंजे में आने वाले युवाओं की संख्या साल-दर-साल बढ़ रही है।
  • एक स्थानीय महिला कांता देवी ने बताया कि यह युवाओं की जिंदगी में जहर का काम करता है इसलिए हम सबने इस इलाके को नशीले पदार्थों से मुक्त करने की मुहिम छेड़ी है।
  • स्थानीय महिला मीना कुमारी ने कहा कि यह युवा पीढ़ी का जीवन तबाह कर रहा है।

यह भी पढ़ें: शहीद उमर फैयाज के नाम पर हो बाबर रोड का नाम- बीजेपी नेता की मांग!

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी इस बार रेडियो से नहीं पुस्तक के ज़रिये करेंगे ‘मन की बात’!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें