आज तक आपने शमशान घाट पर मुर्दों को जलते देखा होगा, लेकिन जरा सोचिये ऐसी जगह किसी की शादी हो तो कैसा लगेगा. जी हाँ ऐसा ही एक बेहद हैरान करने वाला दुर्लभ नजारा गुजारत में देखने को मिला है. बता दें कि यहाँ शमशान घाट पर एक ऐसी शादी हुई है, लेकिन इसकी वजह जानकर आपके होश उड़ जायेंगे.

श्मशान घाट में चिता की जगह सजा हवन कुंड:

  • बता दें कि अभी हाल में गुजरात के भावनगर जिले में शादी का एक अनोखा नजारा देखने को मिला है.
  • यहाँ श्मशान घाट में मुर्दों के बीच ऐसी शादी रचाई गई, जिसने सभी के होश उदा दिए.


  • जी हाँ जिस जगह चिता जलाई जाती है, वहां दूल्हा-दुल्हन ने सजाया हवन कुंड और साथ में लिए सात फेरे.
  • वहीँ ऐसी अनोखी शादी में सौ दो सौ नहीं बल्कि हजारों लोगों ने हिस्सा लिया था.
  • इसके साथ ही साथ दूल्हा दुल्हन को आशीर्वाद देने खुद गुजरात के प्रमुख संत मोरारी बापू वहां पहुंचे थे.
  • इस तरह की शादी करने की वजह समाज में फैले अंधविश्वा स और रूढ़वादिता को दर्शाना था.

बापू ने कहा श्मशान अशुभ नहीं:

  • बता दें कि कथा वाचक मोरारी बापू ने बनारस में प्रवचन के दौरान सीख दते हुए श्मशान को लेकर कहा था कि जनमानस में कायम भ्रांतियां दूर होनी चाहिए.
  • उन्होंने कहा था श्मशान अशुभ नहीं, बल्कि महान पवित्र स्थल है और यहां जन्मदिन के साथ विवाह समारोह भी होने चाहिए.


  • वहीँ भावनगर के महुवा कस्बा अंतर्गत साधु समाज के युवक घनश्याम और कोली समाज की पारूल ने बापू के विचारों से प्रभावित होकर श्मशान में शादी रचाने का फैसला लिया था.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें