आतंकियों से लोहा लेते हुए हल्द्वानी के मेजर कमलेश पांडेय शहीद हो गए थे। आज सुबह शहीद कमलेश पांडेय को सैन्य अधिकारियों की ओर से श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद उनका पार्थिव शरीर उत्तराखंड में उनके घर हल्द्वानी पहुंचा। यहाँ उनका अंतिम संस्कार किया गया।

अंतिम दर्शनों को उमड़ा जन सैलाब –

  • मेजर कमलेश कल शोपियां में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हो गए थे।
  • शहीद कमलेश पांडे 62 RR में मेजर के पद पर तैनात थे।
  • हल्द्वानी में कमलेश पांडेय के अंतिम दर्शनों को जन सैलाब उमड़ा।
  • देश की सेवा में न्यौछावर मेजर कमलेश पांडेय की अंतिम यात्रा में हर किसी के आँखें नम थी।
  • बता दें कि शहीद मेजर कमलेश के परिवार में माता-पिता, पत्नी और दो साल की बेटी है।

शोपियां में शहीद हुए थे कमलेश पांडेय-

  • हमले में मेजर कमलेश पांडे, सिपाही तंजीन और सिपाही कृपाल सिंह सहित तीन जवान घायल हो गए थे।
  • घायलों को तुरंत बादामी बाग छावनी इलाके के 92 बेस अस्पताल पहुंचाया गया।
  • जहां मेजर पांडे और सिपाही तंजीन ने दम तोड़ दिया।
  • हमले के बाद आतंकवादी भागने में कामयाब रहे।

यह भी पढ़ें: शोपियां आतंकी हमले में एक जवान और मेजर शहीद!

यह भी पढ़ें: दुजाना के शव को कब्जे में ले पाक: जम्मू-कश्मीर पुलिस!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें