दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज में एबीवीपी और वामपंथी छात्र संगठन से जुड़े छात्रों के बीच झड़प होने के बाद श्री राम कॉलेज की एक लड़की ने “मैं एबीवीपी से नहीं डरती” की मुहिम छेड़ दी. सोशल मीडिया पर ये मुहिम वायरल हो रही है.

https://www.facebook.com/photo.php?fbid=10212395809352598&set=a.1621501219701.2082387.1301560862&type=3

 

गुरमेहर कौर शहीद कैप्टन मंदीप सिंह की बेटी हैं

  • कैप्टन मंदीप सिंह कारगिल की लड़ाई में शहीद हो गए थे.
  • गुरमेहर ने फेसबुक पर अपनी फोटो डाली है.जिसमें वो एक सन्देश कार्ड के साथ खड़ी हैं.
  • सन्देश कुछ इस प्रकार है.मैं दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा हूँ और मैं एबीवीपी से नहीं डरती.
  • मैं अकेली नहीं हूँ.भारत का हर छात्र मेरे साथ है.
  • एबीवीपी द्वारा किये गए हमले की मैं निंदा करती हूँ.इस तरह के हमलों को रोकना चाहिए.
  • ये हमला किसी प्रदर्शनकारी पर नहीं पर भारतीय लोकतंत्र पर था.
  • यह आदर्शों, नैतिकता, स्वतंत्रता और इस देश के लिए पैदा हुए
  • हर व्यक्ति के अधिकारों पर हमला है.ये सन्देश गुरमेहर ने अपने स्टेटस में लिखा है.

मेरी प्रोफाइल फोटो मेरे प्रदर्शन का तरीका है

  • अपने फेसबुक स्टेटस में गुरमेहर ने कहा कि ये हमला हमें शारीरिक तौर पर चोटिल कर सकता है.
  • हमारे बुलंद इरादों को बढ़ने से रोक नहीं सकता है.
  • डर और अत्याचार के खिलाफ ये हमारी जंग का तरीका है.
  • जैसे ही ये पोस्ट फेसबुक पर उपलोड हुआ.कौर के साथियों द्वारा पोस्ट शेयर किया गया.
  • कुछ ही देर में ये सन्देश पूरे भारत में आग की तरह फ़ैल गया.
  • पोस्ट में अन्य छात्रों द्वारा इस तरह से अपनी प्रोफायल फोटो उपलोड करके
  • मुहिम का हिस्सा बनने की अपील की गयी.
  • इस पोस्ट पर अबतक 21000 लोगों ने रियेक्ट किया है,3456 शेयर्स और
  • 542 कमेंट्स इस पोस्ट पर हैं

क्या है मामला?

  • रामजस कॉलेज में 21 फरवरी को इतिहास विभाग में
  • दो दिवसीय साहित्य सम्मेलन का आयोजन किया गया था.
  • इस सम्मेलन में जेएनयू के विवादास्पद छात्र उमर खालिद और
  • उपाध्यक्ष शैला रशीद को बुलाया गया था.
  • 22 फरवरी को एबीवीपी के विरोध के बाद कार्यक्रम रद्द हो गया.
  • जिसके बाद रामजस कॉलेज में एबीवीपी और वामपंथी छात्र संगठन से जुड़े
  • छात्रों की झड़प हुई थी कॉलेज में हुई झड़प के बाद एबीवीपी ने
  • वीडियो जारी कर वामपंथी छात्र संगठनों पर देश विरोधी नारे लगाने का भी आरोप लगाया था.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें