कल शाम सात बजे जम्मू कश्मीर के एक एनकाउंटर में शहीद मेजर दहिया को नम आँखों से विदाई दी गई.पूरे सैन्य सम्मान के साथ मेजर का अंतिम संस्कार किया गया.मेजर सतीश दहिया की ढाई वर्षीय बेटी और पत्नी है.

अंतिम संस्कार में उमड़ा हुजूम

  • मेजर सतीश दहिया का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव बनिहाड़ी में हुआ.
  • तिरंगे में लिपटे जवान को देख हर आँख नम नजर आ रही थी.
  • मेजर की अंतिम यात्रा में हजारों का जनसैलाब उमड़ता नजर आ रहा था.
  • सतीश दहिया की पत्नी ने कहा मुझे इस शहादत पर गर्व है.
  • पापा के सपने को अब बेटी पूरा करेगी उसे भी सेना में अफसर बनाउंगी.
  • साल 2008 में सतीश दहिया सेना में भर्ती हुए थे.
  • मंगलवार को एक आतंकी ऑपरेशन का नेतृत्व करते हुए  मिशन मे शहीद हो गए.
  • हंदवाडा और हाजिन एनकाउंटर में शहीद हुए जवानों को आखरी विदाई दी गई.
  • इस हमले में एक अफसर सहित सेना के चार जवान वीरगति को प्राप्त हुए थे.

मेजर सतीश दहिया

  • इस हमले में शहीद होने वाले मेजर सतीश दहिया 31 साल के हैं.
  • मेजर दहिया हरियाणा जिले के हैं.उनकी पत्नी और दो साल की बेटी है.
  •  हंदवारा मिशन का नेतृत्व करते हुए मेजर शहीद हो गए.
  • मेजर दहिया गैलेंट्री अवार्ड विनर रह चुके हैं.
  • कई मेजर ऑपरेशनस का नेतृत्व भी किया हुआ है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें