बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती संसद के शीतकालीन सत्र के चलते शुक्रवार को संसद भवन पहुंची, जहाँ मायावती सदन में जाने से पहले मीडिया से मुखातिब हुईं।

नोटबंदी पर दिया बयान:

  • बसपा सुप्रीमो मायावती संसद के शीतकालीन सत्र में भाग लेने के लिए शुक्रवार को संसद भवन पहुंची।
  • इस दौरान सदन के बाहर मायावती ने मीडिया से बातचीत की।
  • जिसमें बसपा सुप्रीमो ने नोटबंदी के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोला।

देश और जनहित के बारे में सोचना चाहिए था:

  • संसद के सत्र से पहले मीडिया से बातचीत के दौरान मायावती ने पीएम मोदी पर हमला किया।
  • जिसमें उन्होंने नोटबंदी पर कहा कि, देश और जनहित के बारे में सोचना चाहिए था।
  • उन्होंने आगे कहा कि, सदन में प्रधानमंत्री को आना चाहिए।
  • बसपा सुप्रीमो ने आगे कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी को सबकी बात सुननी चाहिए।

समस्या दूर करें, लोग दुखी हैं:

  • बसपा सुप्रीमो मायावती ने आगे कहा कि, प्रधानमंत्री सबकी समस्या दूर करें।
  • उन्होंने आगे कहा कि, नोटबंदी के बाद लाइन में खड़े होकर कई लोगों की मौत हो रही हैं।
  • मायावती ने आगे कहा कि, बैंकों में महिलाऐं लाइन में खड़ी हो रही हैं।
  • उन्होंने आगे कहा कि, मध्यम वर्ग के लोग ज्यादा दुखी हैं।
  • साथ ही उन्होंने कहा कि, बैंक कर्मी लगातार काम कर रहे हैं, उनके स्वास्थ्य का भी ध्यान रखा जाये।

यह भी पढ़ें: VIDEO में देखिये कैसे जुगाड़ से मिल रही नोटों की गड्डी!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें