दिल्ली की महानगरपालिका यानी एमसीडी के चुनाव आगामी 22 अप्रैल को होने तय हैं. जिसके लिए सभी पार्टियों द्वारा तैयारियां की जा रही हैं. इसी बीच दिल्ली पुलिस भी अपनी तैयारियों व तफ्तीश में जुट गयी है. दरअसल चुनाव पास आने के साथ ही जनता के मत खरीदने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाए जाते हैं. जिनमे से एक शराब पिलाना भी है. आपको बता दें कि कई पार्टियां इस तरह के तरीके अपनाती हैं. जिसके तहत पुलिस भी इस तरह के जुर्म को रोकने के लिए मुस्तैदी से काम करती है. बता दें कि इसी क्रम में दिल्ली पुलिस द्वारा एक गाड़ी में करीब 31 कार्टन शराब को पकड़ा गया है.

एमसीडी चुनाव में इस्तेमाल होनी थी यह शराब :

  • दिल्ली की महानगर पालिका यानी एमसीडी के चुनाव नज़दीक हैं.
  • जिसके तहत सभी पार्टियां इन चुनावों के लिए अपनी तैयारियां कर रही हैं.
  • परंतु कुछ पार्टियां ऐसी भी हैं जो जनता को खरीदने हेतु गलत कामों का सहारा ले रही हैं.
  • इसी क्रम में दिल्ली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है.
  • यहाँ की शहादरा पुलिस द्वारा एक गाड़ी में से करीब 31 कार्टन शराब पकड़ी गयी है.
  • बता दें कि इस मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
  • गिरफ्तार किये आरोपी के अनुसार यह शराब आगामी एमसीडी के चुनावों में काम आने के लिए लजाई जा रही थी.
  • साथ ही इन सभी कार्टन पर फॉर सेल इन हरियाणा लिखा हुआ था.
  • जिसके बाद पुलिस द्वारा इस युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
  • साथ ही इस मामले की जांच की जा रही है कि किस पार्टी द्वारा इस तरह का हथकंडा अपनाया गया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें