राजधानी दिल्ली में आगामी 22 अप्रैल से राज्य की महानगरपालिका यानी MCD के चुनाव होने जा रहे हैं. इन चुनावों के मद्देनज़र सभी पार्टियां अपनी तैयारियों में लगी हुई हैं. इसी क्रम में कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. बता दें कि इस सूची में 119 ऐसे उम्मीदवार हैं जो पहली बार इन चुनावों में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. जिसके तहत अब देखना है कि यह उम्मीदवार जनता का मत अपनी ओर कर पाने में कितने सफल होते हैं.

केजरीवाल और अमित शाह भी नहीं छोड़ रहे कसर :

  • राजधानी दिल्ली में जल्द ही MCD के चुनाव होने जा रहे हैं.
  • बता दें कि इन चुनावों के मद्देनज़र सभी पार्टियाँ अपनी तैयारियाँ पूरी कर रही हैं.
  • इन चुनावों में सबसे ज्यादा अगर किसी के बीच टक्कर है तो वह है बीजेपी व आप पार्टी.
  • जिसके तहत केजरीवाल व अमित शाह इस दौरान किसी तरह की कसार नहीं छोड़ना चाहते हैं.
  • बीते कुछ समय पहले अमित शाह द्वारा एक रैली में जनता को संबोधित किया था.
  • इस रैली के दौरान उन्होंने आप पार्टी पर जमकर निशाना साधा था.
  • जिसके बाद बीते दिन अरविन्द केजरीवाल द्वारा दिल्ली में एक रैली की गयी,
  • परंतु उनकी यह रैली एक बहुत बड़ा फ्लॉप साबित हुई है.
  • बता दें कि इसका मुख्य कारण उनकी रैली में पीएम मोदी के नाम के नारे लगना माना जा रहा है.
  • आपको बता दें कि इसी दौरान समाजवादी पार्टी द्वारा भी अपना भाग्य इस चुनाव में आजमाया जा रहा है.
  • जिसके तहत पार्टी द्वारा अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी गयी है.
  • बता दें कि इस लिस्ट में सबसे उपर अखिलेश यादव, डिंपल यादव व जाया बच्चन हैं.
  • इसके बाद अब कांग्रेस द्वारा भी आज अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी गयी है.
  • बता दें कि इस सूची में करीब 119 उम्मीदवार ऐसे हैं जो पहली बार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
  • इसके अलावा कांग्रेस अपने 132 वार्डों के लिए उम्मीदवारों की सूची जल्द ही जारी करेगी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें