विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का किडनी ट्रांसप्लांट दस दिसम्बर को हुआ था जिसके बाद उन्हें ICU में रखा गया था. एम्स ने कुछ देर पहले सुषमा स्वराज पर मेडिकल बुलेटिन जारी किया है.

ICU से शिफ्ट कर दिया गया है

  • सुषमा स्वराज की हालत में धीरे धीरे सुधार आ रहा है.
  • ऑपरेशन किये गए डॉक्टर्स की गहन निगरानी में है सुषमा स्वराज.
  • इस टीम में नेफ्रोलोजिस्ट,कार्डियोलोजिस्ट,न्यूरोलॉजिस्ट  जैसे स्पेशल डॉक्टर्स शामिल है.
  • एम्स ने अपने द्वारा जारी किये गए बुलेटिन में ये जानकारी दी.

सात नवम्बर को हुईं थी भर्ती

  • डायबिटीज से ग्रसित सुषमा स्वराज सैट नवम्बर को एम्स दिल्ली में हुई थीं भर्ती.
  • जिसके बाद किडनी फेल होने की बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर दी थी.
  • 16 नवम्बर को उन्होंने ट्वीट कर ये जानकारी दी थी.
  • जिसके बाद आम जनता ने अपनी किडनी डोनेट करने की पेशकश की थी.
  • हर वर्ग के लोगों ने किडनी दान करने की बात की थी.
  • देश भर में दुआओं का दौर चल रहा था.
  • भारतीय जनता पार्टी नेता सुषमा स्वराज लोगों में काफी महशूर हैं.
  • कई बार लोगों की है मदद.सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं विदेश मंत्री.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें