मोबाइल आज हमारे दैनिक जीवन का एक हिस्सा बन गया है। आज हर किसी के पास स्मार्टफोन है। जिससे हमारी तमाम जरूरतें भी पूरी होती हैं। इसके बिना हम सभी खुद को अधूरा सा महसूस करते हैं। इंटरनेट के माध्यम से आज हम देश दुनिया की हर खबर को अपने मोबाइल पर पाते हैं।  लेकिन आप शायद ये नहीं जानते है ये हमारा मोबाइल इससे भी कही ज्यादा उपयोगी साबित हो सकता है. यहाँ तक की ये किसी की ज़िन्दगी तक बचा सकता है।इसके लिए आपको बस इतना करना है की एक मेडिकल एप को अपने फ़ोन में लोड करना है।

ये भी पढ़ें : Apple ने किया जर्मन कंप्यूटर विजन कंपनी का अधिग्रहण!

 क्या है ये एप

  • iphone में हमारे पास एक ऐसा मेडिकल एप है जिसे शायद काम लोग ही जानते हैं।
  • नर्स जूलिया थॉम्पसन ने हालही में एक फेसबुक पोस्ट लिखी जिसमे इससे सम्बंधित जानकारी है।
  • उन्होंने लिखा कि iphone का एक एप दुर्घटना के दौरान आपके जीवन को बचा सकता है।
  • एप्पल ने अपना स्वयं का एक मेडिकल एप फ़ोन में शामिल किया है।
  • जिससे आपकी स्वास्थ्य गतिविधियों को जान सकते हैं उसे देख सकते हैं।
  • इससे आप अपनी नींद के पैटर्न तक को माप सकते हैं।
  • इस एप की सबसे बड़ी खासियत है इसकी  मेडिकल आईडी।
  • नर्स जूलिया थॉम्पसन बताती है कि कई बार ऐसे पेशेंट आते हैं जिनकी कोई जानकारी नहीं होती है।
  • ऐसे में उनके रिश्तेदारों को संपर्क करना संभव नहीं हो पाता है।
  • ऐसे में उनके चिकित्सा इतिहास के बारे में कोई जांनकारी नहीं हो पाती है।
  • फोन में लॉक होने या कई बार फ़ोन बंद होने से काफी समस्या होती है।
  • ऐसे में ये एप आपकी मदद कर सकता है।
  • आप अपने आईफोन पर ‘मेडिकल आईडी’ सेट कर सकते हैं।
  • हालांकि मुझे भी यह पहले नहीं पता था जब मुझे अपना खुद का आईफोन मिला था।
  • यूए एप फ़ोन लॉक होने पर आपका  नाम, जन्मतिथि, आपातकालीन संपर्क, चिकित्सा की स्थिति और यहां तक ​​कि रक्त के प्रकार और दाता की स्थिति जैसी चीजें प्रदर्शित कर सकते हैं।
  • एंड्रॉइड में आईसीई (‘आपातकाल के मामले में’) नामक एक ऐप है।
  • यदि आप आपातकालीन स्थिति में हैं या बेहोश हैं तो इससे आपकी सहायता की जा सकती है।
  • उस समय आपका मेडिकल आईडी आपके लिए जीवनदाता के रूप में काम करेगा।
  • इससे ये तक पता चल सकता है की आपको किस तरह की दवाओं से या रक्त के प्रकार से एलर्जी है।

 ऐसे बनाये मेडिकल आईडी

  • अपने iPhone को अनलॉक कर अपनी होम स्क्रीन पर प्री-इंस्टॉल किए गए मेडिकल एप को खोजें।
    एप्लिकेशन को लोड होने दें और नीचे दाएं कोने में मेडिकल आईडी टैब पर क्लिक करें।
  • इसके बाद इसमें ‘संपादित करें’ या edit का चयन करें।
    किसी भी प्रकार की उपयोगी जानकारी दर्ज करें जैसे ब्लड ग्रुप, आपातकालीन संपर्क आदि।
    इसके बाद इसमें आप लॉक किए गए फ़ोन पर मेडिकल आईडी को प्रदर्शित करना चाहते हैं या नहीं इसका चयन करे।
  • और अंत में कम्पलीट या  ‘पूर्ण’ पर क्लिक करें। इससे आपका मेडिकल आईडी जनरेट हो जायेगा।

ये भी पढ़ें : WhatsApp न्यूज़ शेयर करने का सबसे बड़ा प्लेटफार्म- रिपोर्ट!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें