नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर की महबूबा मुफ्ती की सरकार कश्मीर में सैनिक कॉलोनी को लेकर राजी नहीं है। दूसरी तरफ नेशनल कांफ्रेंस ने राज्य सरकार पर पलटवार करते हुए राज्य के गृह विभाग के प्रस्ताव की कॉपी दिखाई जिसमें श्रीनगर में पूर्व सैनिकों के लिए सैनिक कॉलोनी स्थापित करने की बात कही गई है।

नेशनल कांफ्रेस के उमर अब्दुल्ला ने इस सन्दर्भ में ट्वीट किया और कहा कि 350 कॉलोनियों को स्थापित करने का आदेश दिया गया था। उन्होंने आगे बताया कि कॉलोनी के लिए जमीन के विषय पर भी महबूबा मुफ़्ती से बात हुई।

उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करके कहा,’ होम डिपार्टमेंट ने संशोधित प्रस्ताव भेजा है, महबूबा के पास ही ये विभाग है। तो ऐसे में झूठ कौन बोल रहा है?’

वहीँ अलगाववादियों ने भी सेना के रिटायर्ड जवानों के लिए कॉलोनी बनाने को बाहरी लोगों ओ बसाने की चाल बताते हुए इसका विरोध करने का ऐलान कर दिया है।

इस मामले पर राज्य सरकार ने कहा है कि अभीतक इस प्रस्तावित कॉलोनी के लिए कोई जमीन देने की बात सरकार की तरफ से नही हुई है और ना ही ऐसे किसी प्रस्ताव के लिए सरकार अपनी सहमति दे रही है। साथ ही राज्य सरकार ने कहा कि सैनिक कॉलोनी के वजह से राज्य में शांति भंग हो सकती है।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें