देश की राजनीति में ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है जब किसी राज्‍य में कोई महिला मुख्‍यमंत्री के पद तक पहुचनें में कामयाब हो पाती है।  जम्मू-कश्मीर में महबूबा मुफ्ती ने मुख्‍यमत्री बनकर इतिहास रच दिया, पिछले दो महीने से वहां चल रहा राजनीतिक संकट टल गया है और पीडीपी ने बीजेपी के साथ मिलकर वहां सरकार बना ली है, पीडीपी विधायक दल की नेता महबूबा मुफ्ती ने सीएम पद का शपथ ली। राज्यपाल एन एन वोहरा ने उन्हें पद और गोपनीयता का शपथ दिलवायी।mehbuba mufti

महबूबा मुफ्ती का जन्म कश्मीर के ही बिजबिहाड़ा में 22 मई 1959 को हुआ था। इन्होने लॉ में स्नातक की डिग्री हासिल की है। महबूबा ने अपना पहला चुनाव कांग्रेस के टिकट पर बिजबिहाड़ा विधानसभा से लड़ा था, फिर साल 1999 में पीडीपी के गठन के बाद 2002 में पीडीपी के टिकट पर वाची विधानसभा से चुनाव लड़ा। फिर 2004 में इन्होने दक्षिण -कश्मीर के अनंतनाग संसदीय सीट से पहली बार चुनाव लड़़ा और जीतकर लोकसभा पहुंच गई।

इसी साल उनके पिता और निवर्तमान सीएम मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद से जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लागू था। महबूबा बीजेपी के साथ गठबंधन पर नए सिरे से बातचीत करना चाह रही थी लेकिन काफी मान-मनौव्वल के बाद आखिर महबूबा ने सीएम पद का शपथ ले ही।

महबूबा मुफ्ती के शपथ ग्रहण समारोह में केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह, वेकैंया नायडू, अकाली नेता और केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर, बीजेपी महासचिव और जम्मू-कश्मीर के प्रभारी राम माधव समेत पूर्व सीएम फारुक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला भी शामिल हुए।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें