भारतीय कोस्ट गार्ड ने ड्रग्स से भरे जहाज को पकड़ा हैं। जहाज से लगभग 3500 करोड़ रुपये की 15 किलो हेरोइन बरामद हुई।

नशे की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई-

  • भारतीय कोस्ट गार्ड ने एक विदेशी पोत से हेरोइन के जखीरे को बरामद किया है।
  • ख़बरों के मुताबिक़, रविवार को ईरान से आ रहा विदेशी पोत हेनरी (प्रिंस-2) पोरबंदर पहुंचा था।
  • यह एक पनामा नेशनल पोत है।
  • कोस्ट गार्ड अधिकारियों को जानकारी मिली थी कि विदेशी पोत हेनरी से हेरोइन की तस्करी की जा रही है।
  • इसके बाद कोस्ट गार्ड अधिकारियों ने जहाज की तलाशी ली।
  • इस तलाशी के दौरान जहाज से करीब 15 किलो हेरोइन बरामद हुई।
  • बरामद हुई हेरोइन की अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कीमत 3500 करोड़ रुपये की बताई जा रही है।
  • पूछताछ में जहाज के कमांडर ने भी नशे की तस्करी की बात को कबूल किया।
  • यह नशे की तस्करी के खिलाफ कोस्ट गार्ड अधिकारियों की अबक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है।
  • फिलहाल जहाज के कमांडर से पूछताछ जारी है।
  • साथ ही इससे जुटे अन्य लोगों के बारे में उससे जानकारी ली जा रही है।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के साथ कारोबार बंद नहीं किया जाना चाहिए : महबूबा मुफ्ती

यह भी पढ़ें: ‘पॉकेटमार’ पतंजलि और बाबा की ‘रिफाइंड’ देशभक्ति!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें