जहाँ देश सबका साथ सबका विकास की बात कर रहा है. वही हमारे देश में आज भी भेदभाव की धारणा बनी हुए है ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के टीकमगढ गाँव में हुआ जब दलितों की अपमान का मामला सामने आया. दलित के घर बने मिड डे मील को सामान्य वर्ग के बच्चो ने खाने से मना कर दिया.

दलित घर से है खाना बनाने वाली महिला-

  • स्कूल में खाना बनाने वाली महिला दलित परिवार से है.
  • इस कारण स्कूल के कुछ बच्चे ही खाना खाते हैं.
  • इस स्कूल के बच्चे कहते है कि तुम हमारी जाति के नहीं हो इस वजह से हम खाना नहीं खायेंगे.
  • स्कूल के मास्टर का कहना है कि वह महिला खाना अपने घर पर बनती है जिससे कुछ बच्चो को खाने में दिक्कत होती है.
  • वही दलित महिला के बच्चे ने बताया की स्कूल में कुछ ही बच्चे खाना खाते है.
  • यह स्चूली बच्चे ही आगे चलकर देश का भविष्य बनेगे.
  • लेकिन अभी से उन बच्चो के दिमाग में जाति को लेकर भेदभाव बना दिया गया है.
  • ऐसा पहली बार नहीं है कि दलितों के साथ ऐसा व्यवहार हो रहा है.
  • पहले भी दलितों को लेकर ऐसी घटनाये सामने आती रहती है.
  • अभी भी लोगों के दिमाग में जाति को लेकर भेदभाव बना हुआ है.
  • दलित महिला के घर बने खाने को बच्चे खा नही रहे है.
  • ऐसी घटना भारतीय समाज के लिए बहुत हानिकारक हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें