जम्मू-कश्मीर के त्राल क्षेत्र में शनिवार को आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ चल रही है. इस मुठभेड़ में सेना को एक बड़ी जीत हांसिल हुई है. बता दें कि इस कार्यवाई के दौरान आतंकी बुरहान वानी के साथी सबजार भट्ट को सेना ने मार गिराया है.
दो आतंकी ढेर, एक आतंकी के छिपे होने की आशंका :
- जम्मू-कश्मीर के त्राल में आज सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है.
- इस मुठभेड़ में सेना को एक बड़ी जीत हांसिल हुई है साथ ही एक बड़ा आतंकी मारा गया है.
- आपको बता दें कि इस मुठभेड़ में आतंकी बुरहान वानी के साथी सबजार भट्ट को सेना ने मार गिराया है.
- यही नहीं इस दौरान सेना ने दो अन्य आतंकियों को भी मार गिराया है
- जिसके बाद अब एक आतंकी के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है.
- आपको बता दें कि ऐसी ही एक घुसपैठ को सेना द्वारा विफल कर दिया गया है.
- जिसके बाद इस दौरान सेना ने चार आतंकियों को मार गिराया है.
- बता दें कि आतंकियों द्वारा श्रीनगर के रामपुर में घुसपैठ की जा रही थी.
- जिसे सेना ने विफल कर दिया और आतंकियों को ढेर कर दिया है.
- आपको बता दें कि त्राल की यह मुठभेड़ सेना के लिए एक बड़ी कामयाबी के रूप में सामने आई है.
- इस मुठभेड़ में सेना ने एक ऐसे आतंकी को मार गिराया है जो आतंकी वानी का उत्तराधिकारी माना जा रहा था.
- ऐसे में आतंक को एक नया सरगना मिलता इससे पहले सेना ने उसे मार कर एक बड़ी जीत हांसिल की है.
- आतंकी बुरहान वानी को भी सेना द्वारा एक मुठभेड़ के दौरान ही मार गिराया गया था.
- जिसके बाद अब सेना द्वारा उसके उत्तराधिकारी को भी मार गिराया गया है.
- जो सेना और देशवासियों के लिए बड़ी जीत है और आतंक के लिए बड़ी हार है.
यह भी पढ़ें :
सोनिया गांधी को ‘ना’ कहकर नरेंद्र मोदी के साथ खाना खायेंगे नीतीश कुमार!
ओडिशा की पदमालय ‘लिटिल मिस यूनिवर्स’ प्रतियोगिता के लिए तैयार!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Army
#burhan Wani
#gunned down
#killed
#Militant
#militants gunned down
#rampur
#rampur encounter
#sabazar bhatt
#sabzar ahmad bhatt gunned down
#Srinagar
#successor
#tral encounter
#आतंकी बुरहान वनी
#उत्तराधिकारी
#जम्मू-कश्मीर
#त्राल क्षेत्र
#मुठभेड़
#श्रीनगर
#सबजार भट्ट
#साथी
#सेना ने मार गिराया