भारतीय रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक हो गई है. रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर चीनी भाषा का अक्षर नजर आ रहा हैं. हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि वेबसाइट को किसने हैक किया है. बता दें कि आज ही रक्षा मंत्रालय ने 110 फाइटर एयरक्राफ्ट्स खरीद की सूचना जारी की है.

4.30 बजे आज हुई वेबसाइट हैक:

रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट को किसी ने हैक कर लिया है. वेबसाइट के होम पेज पर चीनी अक्षर दिखाई दे रहा है. वेबसाइट को ओपन करने पर मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस अंग्रेजी में और हिंदी में रक्षा मंत्रालय लिखा दिख रहा है. पेज खुलने में भी काफी समय लग रहा है. हालांकि पेज खुलने पर Error के साथ एक लाइन में मेसेज दिखाई दे रहा है, ‘वेबसाइट में अचानक कोई समस्या आ गई है. कृपया थोड़ी देर बाद दोबारा कोशिश करें।’ बहरहाल अब तो साइट बिलकुल नही खुल रही है.

बता दें भारतीय रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट https://mod.gov.in है. शुक्रवार शाम करीब 4.30 बजे रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक होने की खबर सामने आई।

इस बीच, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट कर कहा है कि MoD वेबसाइट के मामले को संज्ञान में लिया गया है और उचित कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें