राजधानी दिल्ली की प्रसिद्ध जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी से बीते एक लंबे समय पहले एक छात्र के अचानक गायब होने की खबर आई थी. बता दें कि इस छात्र को खोजने के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा हर संभव प्रयास किया गया था परंतु फिर भी इस दिशा में कोई सुराग ना मिल पाने के चलते इस मामले को दिल्ली हाईकोर्ट तक ले जाया गया. जिसके बाद इस मामले पर कई बार सुनवाई करने के बाद भी कोई निष्कर्ष नहीं निकल सका है. यह स्थिति देखते हुए अब हाईकोर्ट द्वारा इस मामले की जांच अब सीबीआई को सौंप दी है.
नौ छात्र समेत अन्य पर है संदेह :
- JNU से अचानक गायब हुए छात्र नजीब अहमद मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है.
- बता दें कि दिल्ली पुलिस द्वारा लाख कोशिश करने के बाद भी कोई निष्कर्ष ना निकल पाने पर अब हाईकोर्ट ने एक निर्णय लिया है.
- इस निर्णय के अनुसार अब इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गयी है साथ ही आशा की जा रही है कि अब कोई सुराग मिल सकेगा.
- हालाँकि इस मामले में नजीब के करीब नौ दोस्तों समेत कई अन्य पर पुलिस को संदेह है.
- यही नहीं पुलिस द्वारा इन सभी का लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने की मांग भी की गयी थी.
- परंतु इस मामले के खिलाफ इन छात्रों द्वारा कोर्ट में एक याचिका दायर की गयी थी.
- जिसके अनुसार उन्होंने दिल्ली पुलिस पर उनके साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाया था.
- बता दें कि इस मामले के बाद लाई डिटेक्शन का मामला भी अब रुक सा गया है.
- जिसके बाद कोर्ट को कोई और दिशा ना मिलने के कारण यह मामला अब सीबीआई को सौंप दिया गया है.
- साथ ही कोर्ट के उम्मीद जताई है कि इस मामले में अब किसी तरह का कोई सुराग मिल सकेगा.
- जिसके बाद इस मामले की कार्यवाई को आगे बढ़ाया जाएगा और सुनवाई की जायेगी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#CBI
#delhi highcourt
#Delhi Police
#High Court
#jawahar lal university
#JNU
#JNU student
#jnu student najeeb ahmad
#lie detection
#lie detector test
#missing jnu student
#najeeb ahmad case
#Transferred
#छात्र नजीब अहमद
#जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी
#दिल्ली HC
#मामला
#राजधानी दिल्ली
#लापता छात्र नजीब अहमद
#सीबीआई को सौंपा