भीड़ द्वारा हिंसा और हत्या को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर में विरोध प्रदर्शन हुआ. भीड़ की हिंसा के खिलाफ जंतर मंतर पर रविवार को आवाज उठी.

भीड़ की हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन-

  • राजधानी के जंतर-मंतर पर भीड़ की हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन हुआ.
  • इस प्रदर्शन में मेवाती समाज के अलावा कई संगठनों के लोगों ने भाग लिया.
  • प्रदर्शन में गाय के नाम पर हो रही हिंसा के खिलाफ आवाज़ उठी.
  • इसके साथ ही भीड़ द्वारा की जा रही हत्याओं के खिलाफ भी प्रदर्शन किया.
  • इस प्रदर्शन में बीद द्वारा मारे गए जुनैद के परिवार के लोगों ने भी हिस्सा लिया.
  • इसके अलावा नजीब अहमद और पहलू खान के परिवार ने भी भाग लिया.
  • गाय को लेकर पीएम मोदी के दिए बयान को लोगों ने महज एक दिखावा बताया.

सर्वे में हुआ बड़ा खुलासा-

  • एक सर्वे के अनुसार बीते एक साल में गाय को लेकर हिंसा के 63 मामले हुए.
  • इसमें 28 लोग मारे गए.
  • मरने वालों में से 24 मुस्लिम थे.
  • शायद यही कारण है कि इन घटनाओं के खिलाफ लोग सड़कों पर प्रदर्शन कर रह हैं.

यह भी पढ़ें: झारखंड: बीफ के शक में हुई हत्या मामले में BJP नेता गिरफ्तार!

यह भी पढ़ें: PoK में पाकिस्तान के खिलाफ लगे आज़ादी के नारे!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें