प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में होने वाला फेरबदल मंगलवार 5 जुलाई को होगा जिसके बाद 11 बजे राष्ट्रपति भवन में नए मंत्री शपथ ग्रहण करेंगे। इसकी आधिकारिक सूचना राष्ट्रपति भवन को दे दी गई है।

कैबिनेट में शामिल होनेवाले 9 सांसदों के नाम लगभग फाइनल किए जा चुके हैं। इसके अलावा सरकार में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और धर्मेंद्र प्रधान का कद बढ़ाया जा सकता है। वहीं कुछ मंत्रियों को कैबिनेट से बाहर का रास्ता भी दिखाया जा सकता है।

दो साल के कामकाज के आधार पर मंत्रिमडल में ये फेरबदल किया जा रहा है और इसमें कुछ नए चेहरों को भी जगह दी जा सकती है। यूपी से बीजेपी की सहयोगी पार्टी अपना दल की सांसद अनुप्रिया पटेल को सरकार में शामिल किया जाना तय माना जा रहा है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जिन लोगों को मिलने के लिए बुलाया है उनमें पुरुषोत्तम रुपाला, अजय टमटा, रामदास अठावले, कृष्णराज, महेंद्रनाथ पांडेय, एसएस अहलूवालिया, पीपी चौधरी, अर्जुनराम मेघवाल प्रमुख हैं। ऐसा माना जा रहा है इनमें से कुछ लोगों को कैबिनेट में जगह मिल सकती है। 

ये मंत्री हो सकते हैं बाहर : मानव संसाधन राज्य मंत्री रामशकंर कठेरिया और पंचायती राज, रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री निहालचंद को वापस संगठन में काम करने के लिए भेजा जा सकता है। अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री नजमा हेपतुल्ला का नाम बाहर जाने वाले मंत्रियों में बताया जा रहा है। हालांकि कोर कैबिनेट में किसी बदलाव की कोई खबर नहीं है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें