मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाया कि “मोदी सरकार गरीबों और कमजोरों की अनदेखी कर रही है “।कांग्रेस ने वर्ष 2016 में  118 देशों के ‘ग्लोबल हंगर इंडेक्स’ में भारत के 97वें स्थान पर होने का हवाला देते हुए कहा कि ‘मोदी सरकार में भारत वैश्विक भूख सूचकांक में 55 वें स्थान से फिसलकर 97वें स्थान तक पहुंच गया है’ और देश कि हालत ऐसी है कि देश भर में रोजाना 52 किसान खुदकुशी कर रहे हैं।

वैश्विक भूख सूचकांक में भारत के ख़राब प्रदर्शन पर भड़की कांग्रेस:

  • ग्लोबल हंगर इंडेक्स (GHI) में भारत के ख़राब प्रदर्शन को कांग्रेस ने आड़े हाथों लेते हुए मोदी सरकार पर हमला बोल दिया है
  • गौरतलब है कि इस वर्ष भारत ‘ग्लोबल हंगर इंडेक्स’ रैंकिंग में 97वें स्थान पर रहा
  • जब कि इस रैंकिंग के लिए 118 देश शामिल थे ।
  •  वैश्विक भूख सूचकांक में ये भारत की अब तक की सब से ख़राब ये रैंकिंग है।
  • कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता अजय कुमार ने कहा कि ‘मोदी सरकार के दौरान भारत ‘GHI’ में  97वें स्थान पर चला गया’
  • ‘जबकि संप्रग सरकार के समय इस मामले में देश का स्थान 55वां था ।’
  • अजय ने कहा कि “यह स्थिति इसलिए पैदा हुई है।’
  • ‘क्योंकि मोदी सरकार ने सामाजिक कल्याण की उन योजनाओं में कटौती की है।’
  • ‘जो भारत के गरीबों के लिए लक्षित हैं।’
  • अजय कुमार ने कहा, ‘‘मोदी जी के शासन में भारत में रोजाना 550 लोग नौकरी गवां रहे हैं।
  • “हर दिन 52 किसान खुदकुशी कर रहे हैं।’’

ये भी पढ़ें :सीमा पर बढ़ते तनाव के चलते J&K में बॉर्डर इलाके के सभी स्कूलों हुए बंद!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें