प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के मंडी दौरे पर थे, जहाँ उन्होंने 3 बड़ी जल विद्युत् परियोजनाओं की शुरुआत की। साथ ही पीएम ने कार्यक्रम में परिवर्तन रैली का संबोधन भी किया।

हिमाचल की जनता राज्य सरकार से हिसाब मांगे:

  • कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा कि, मुझसे कहा गया कि, आप हिमाचल सरकार से हिसाब मांगे।
  • इसी में आगे बोलते हुए पीएम ने कहा कि, मैंने कहा हिमाचल की जनता खुद हिसाब मांगेगी।
  • कार्यक्रम में पीएम मोदी ने केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना का भी जिक्र किया।
  • उन्होंने कहा कि, पहाड़ की महिलाओं को लकड़ी के धुंएँ से निजात दिलाने के लिए उज्ज्वला योजना कामगार साबित हो रही है।

प्रधानमंत्री कृषि फसल सुरक्षा बीमा योजना को प्राथमिकता दें:

  • पीएम मोदी ने अपने संबोधन में हिमाचल के किसानों की भी बात की।
  • उन्होंने कहा कि, केंद्र सरकार किसानों के लिए प्रधानमंत्री कृषि फसल सुरक्षा बीमा योजना लाई है।
  • जिसमें आपदा के समय मिलने वाले मुआवजे में किसान करीब 1 साल तक अपना काम चला सकता है।
  • उन्होंने हिमाचल सरकार से प्रधानमंत्री कृषि फसल सुरक्षा बीमा योजना को प्राथमिकता देने की बात कही।
  • पीएम ने ये भी कहा कि, अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री इस योजना को प्राथमिकता से लागू कर रहे हैं।
  • जिसके बाद पीमें मोदी ने हिमाचल का आभार व्यक्त करते हुए “भारत माता की जय” के साथ संबोधन समाप्त किया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें