बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन में शमिल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के परिवार पर मुश्किलों का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। जमीन घोटाले के आरोप में लालू यादव की बेटी और दमाद की मुश्किलें और बढ़ गई है। बता दें कि मीसा भारती से सीए राजेश अग्रवाल के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई है।

मीसा भारती की मुश्किलें बढ़ी-

  • मीसा भारती पर कसा प्रवर्तन निदेशालय का शिकंजा कसता जा रहा है।
  • लालू की बेटी मीसा भारती के सीए राजेश अग्रवाल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चार्जशीट दाखिल की है।
  • यह चार्जशीट प्रवर्तन निदेशालय ने दाखिल की है।
  • सीए राजेश अग्रवाल पर आरोप है कि उन्होंने काले धन को सफेद करने में भूमिका अदा की है।
  • दिल्ली के एक कोर्ट में सीए के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है।
  • गौरतलब है कि ईडी ने 8 जुलाई को मीसा के दिल्ली स्थि तीन फार्म हाउस और कंपनी में तलाशी ली थी।
  • इस मामले में ईडी मीसा भारती और उनके पति से पूछताछ कर चुका है।

यह भी पढ़ें: बेनामी संपत्ति मामले में IT ने मीसा भारती को भेजा समन!

यह भी पढ़ें: लालू की बेटी मीसा भारती के दिल्ली स्थित ठिकानों पर ED ने मारे छापे!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें