केंद्र ने संसद के मानसून सत्र के शुरू होने से एक दिन पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बता दें कि संसद का मानसून सत्र 17 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। लेकिन कई दलों ने इस बैठक का बहिष्कार किया है।

बैठक का कई दलों ने किया बहिष्कार-

  • अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी), जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) सहित कई दल इस बैठक का बहिष्कार कर रहे है।
  • पश्चिम बंगाल के बशीरहाट में हुई सांप्रदायिक हिंसा व दार्जिलिंग मुद्दे पर तृणमूल और भाजपा के बीच खींचतान चल रही।
  • इसी कारण तृणमूल ने सर्वदलीय बैठक का बहिष्कार करने का निर्णय लिया था।
  • केंद्र की ओर से बुलाई गई इस सर्वदलीय बैठक में जेडीयू भी शामिल नहीं हुई।

शामिल हुए पीएम मोदी-

  • इस सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होने पहुंचे.
  • लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन बैठक में सभी राजनीतिक दलों से निचले सदन के कामकाज के सुचारू संचालन में सहयोग देने का आग्रह करेंगी।

17 जुलाई  से शुरू होगा मानसून सत्र-

  • 17 जुलाई यानी सोमवार से संसद का मॉनसून सत्र शुरू होगा
  • लेकिन इससे एक दिन पहले रविवार को लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सर्वदलीय बैठक बुलाई।
  • लोकसभा सचिवालय के अनुसार, यह बैठक संसद की लाइब्रेरी बिल्डिंग में होगी।
  • लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन बैठक में सभी राजनीतिक दलों से निचले सदन के कामकाज के सुचारू संचालन में सहयोग देने का आग्रह करेंगी।
  • बता दें कि मानसून सत्र 11 अगस्त को समाप्त होगा।
  • विपक्षी पार्टियां सीमा पर कश्मीर की स्थिति, चीन के साथ विवाद, किसानों के रोष और वस्तु एवं सेवा कर सहित कई मुद्दों पर सरकार को घेरने के लिए तैयार है।
  • हालाँकि सरकार GST के सफल होने के बाद उत्साह से भरी नजर आ रही है।
  • लेकिन बढ़ते आतंकी हमलों और गौरक्षको की हिंसा पर सरकार घिर सकती है।

यह भी पढ़ें: कोलकाता : धोती पहनकर जाने पर मॉल में नही मिली एंट्री!

यह भी पढ़ें: Pics: Why are Congress leaders using “dog filter”?

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें