संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है। ये सत्र 12 अगस्त तक चलेगा। केंद्र सरकार इस सत्र में GST बिल पर फोकस करेगी और सरकार की कोशिश रहेगी कि इस सत्र में GST बिल को पास कराया जाये। कांग्रेस ने भी GST पर नरमी के संकेत दिए हैं।

वहीं विपक्ष कश्मीर के हालात पर केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी कर चूका है और संसद का ये सत्र भी गरमा-गरम बहस के साथ होने वाला है। अरुणाचल के मुद्दे पर भी केंद्र सरकार को घेरा जायेगा। हालाँकि केंद्र सरकार ने सभी दलों की बैठक बुलाई थी और शांति से कामकाज करने की अपील की थी।

स्पीकर सुमित्रा महाजन के घर डिनर पर सभी विपक्षी पार्टियाँ दिखी थीं। पीएम मोदी सत्र से पहले कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। इसके पूर्व पीएम ने संसद को देशहित में चलने देने की अपील की थी ताकि अधिक से अधिक काम-काज पर फोकस किया जा सके।

GST के मुद्दे पर बीजेपी की कार्यकारिणी की बैठक होने वाली है जिसपर विपक्ष को जवाब देने की तैयारी की जाएगी। जबकि कांग्रेस भी सरकार को घेरने के लिए पूरी तैयारी कर रही है और सोनिया गाँधी एक बैठक करने वाली हैं।

उधर, वेंकैया नायडू ने दावा ने किया है कि GST पर लगभग आम सहमति बन चुकी है और सरकार इसे पास कराने को लेकर बहुत गंभीर है। उन्होंने कहा कि बिल में आमूल-चुल परिवर्तन की संभावनाओं पर जेटली काम कर रहे हैं।

केंद्र सरकार विपक्ष पर बार-बार GST को लेकर साथ ना देने की बात करती रही है और इसे समय की मांग बताती रही है। ऐसे में संसद का आज से शुरू हो रहा मानसून सत्र केंद्र सरकार के GST बिल पास कराने के लिहाज से महत्वपूर्ण तो है ही लेकिन विपक्ष कश्मीर हिंसा में मारे गए लोगों के मुद्दे पर सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ने वाला है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें