अमृतसर: पंजाब के अमृतसर में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। दशहरे के दिन रावण दहन के दौरान एक जलते पुतले की वजह से वहां भगदड़ मच गई। बताया जा रहा है कि वहीं पास से एक डीएमयू ट्रेन गुजर रही थी और भगदड़ के बाद भागते लोग उसकी चपेट में आ गए। हादसा शहर के चौड़ा फाटक के पास हुआ है। ट्रेन नंबर 74643 से यह हादसा हुआ है।

हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘हम वहां से लोगों को हटा रहे हैं। स्थिति का जायजा लिया जा रहा है।’ सूत्रों ने बताया कि घटनास्थल पर रावण दहन देखने के लिए कम से कम 300 लोग जमा थे। एडीसीपी लखबीर सिंह ने कहा कि 15 शव बरामद किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ने का अंदेशा है उपजिलाधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि हादसे में मृतकों का आंकड़ा 50 तक पहुंच गया है. पंजाब सरकार ने मरने वालों के परिवारों के लिए 5-5 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है।

अमृतसर के पुलिस कमिश्‍नर एसएस श्रीवास्‍तव ने बताया कि मरने वालों की सही संख्‍या की फिलहाल जानकारी नहीं है लेकिन निश्चित रूप से 50-60 लोगों मौत हुई है

एक प्रत्‍यक्षदर्शी ने बताया कि तेज गति से आ रही ट्रेन ने चौड़ा बाजार के पास कई लोगों को कुचल दिया

पंजाब के मुख्‍यमंत्री ने कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ट्वीट कर कहा, ‘अमृतसर में रेल दुर्घटना की खबर सुनकर सदमे में हूं दुख की इस घड़ी में सभी सरकारी और प्राइवेट अस्‍पतालों को खुला रखने के निर्देश दे दिए गए हैं जिला प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्‍तर पर करने के निर्देश दिए गए हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृतसर की ट्रेन दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए अधिकारियों को तत्काल पीड़ितों को सहायता पहुंचाने के लिए कहा. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया…

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि केंद्र पंजाब को हर मुमकिन मदद मुहैया कराएगा।

कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी ने राज्य सरकार और पार्टी कार्यकर्ताओं से अमृतसर में ट्रेन दुर्घटना स्थल पर तुरंत राहत मुहैया कराने को कहा।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”बड़ी खबर” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”national_categories” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें