उरी हमले में शहीद हुए 17 जवानों के पार्थिव शरीर को उनके परिजनों को सौंपने के लिए तैयारी हो चूकी है. आतंकियों द्वारा किये गए इस हमले में देश में 17 जवानों को खो दिया. देश इन शहीदों की कुर्बानी को याद रखेगा. साथ ही पुरे देश में अब आतंकियों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाया जा रहा है.

शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को लाया जायेगा उनके गाँव:

सिपाही राकेश सिंह (बिहार), लांस नायक आरके यादव (उत्तर प्रदेश), सिपाही हरिंदर यादव (उत्तर प्रदेश), सिपाही गणेश शंकर (उत्तर प्रदेश), सिपाही राजेश कुमार सिंह (उत्तर प्रदेश) और हवलदार अशोक कुमार सिंह (बिहार) के पार्थिव शरीर को वाराणसी एअरपोर्ट लाया जायेगा जहाँ से उनके घर के लिए हेलिकॉप्टर या अन्य वाहनों की सहायता से उनके गाँव ले जाया जायेगा.

सिपाही जावरा मुंडा (झारखंड), नायक एसके विदार्थी (बिहार) और सिपाही नईमन कुजुर (झारखंड) के पार्थिव शरीर को रांची पहुँचने के बाद उनके गाँव के लिए प्रस्थान किया जायेगा.

सिपाही जी दलई (पश्चिम बंगाल) और सिपाही बिस्वजीत घोरई (पश्चिम बंगाल) के पार्थिव शरीर को कोलकाता एअरपोर्ट ले जाने के बाद उन्हें उनके गाँव तक ले जाया जायेगा.

 

move plan for dead body of martyrs

 

सिपाही टीएस सोमनाथ, सिपाही उके जनराव और लांस नायक जी शंकर (महाराष्ट्र) के पार्थिव शरीर को नासिक एअरपोर्ट के बाद उनके गाँव ले जाया जायेगा.

हवलदार एनएस रावत (राजस्थान) के पार्थिव शरीर को उदयपुर से ले जाने के बाद वहां से उनके गाँव ले जाया जायेगा.

martyrs in uri attack

 

सूबेदार करनैल सिंह (जम्मू-कश्मीर) और हवलदार रवि पॉल (जम्मू-कश्मीर) के पार्थिव शरीर को जम्मू से उनके गाँव लेकर उनके परिजनों को सौंपा जायेगा.

martyrs in uri attack

 

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें