मिड डे मील योजना देश ही नहीं बल्कि विश्व की सबसे बड़ी स्कूलों में खाना परोसने वाली योजना है। इस योजना के तहत देश के 12.6 लाख सरकारी स्कूलों में यह योजना चल रही है और इससे करीब 12 करोड़ बच्चों को दोपहर का भोजन प्रदान किया जा रहा है। इस योजना से जहां बहुत सारे बच्चों को भोजन मिल रहा है वहीं इस भोजन को खाने के कारण अक्सर बच्चों के बीमार व मौत के शिकार होने की  खबर आती रहती है। अब हम आपको बताते हैं मिड डे मील से जुड़ी घटनाएं जब खाने के कारण बच्चों की जान सांसत में पड़ी है।

दिल्ली मिड डे मील 17 फरवरी 2017:

  • दिल्ली के एक सरकारी विद्यालय में मिड डे मील खाना खाने के बाद नौ छात्र बीमार पड़ गए।
  • मामला दिल्ली के देवली इलाके में स्थित गवर्नमेंट ब्यॉज सीनियर सेकेंडरी स्कूल का है।
  • जहां खाना परोसने के दौरान खाने में कथित तौर पर मरा हुआ चूहा पाया गया।
  • मिड डे मील का यह खाना खाने के बाद छात्र बीमार पड़ गए।
  • बीमार छात्रों को उपचार के लिए मदन मोहन मालवीय अस्पताल ले जाया गया।

बिहार मिड डे मील 16 जुलाई 2013:

  • 16 जुलाई 2013 का वह दिन जिसे मिड डे मर्डर के नाम से जाना जाता है।
  • मिड डे मील योजना के इतिहास के पन्ने में इसे काला अध्याय कहा जाएगा।
  • यह घटना बिहार के छपरा जिले के मशरख प्रखंड के धरमासती गंडामन गांव में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय का था।
  • जहां मिड डे मील का भोजन करने के कारण 23 मासूम बच्चों की मौत हो गई और 25 बच्चों की जान आफत में पड़ गई थी।
  • इस हादसे के बाद तत्कालीन प्रधानाध्यापिका मीना देवी को 17 वर्ष कारावास और पौने 4 लाख रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई गई।
  • मामले से जुड़े मिड डे मील हादसे की आई एफएसएल रिपोर्ट के मुताबिक खाने के तेल में कीटनाशक मिला हुआ था।

झारखंड मिड डे मील 9 फरवरी 2017:

  • इसी साल झारखंड के एक सरकारी स्कूल में जहरीला मिड-डे मील खाने की वजह से 96 बच्चे बीमार पड़ गए।
  • यह मामला झारखंड में मिड डे मील से जुड़ा मामला गिरिडीह जिले के जमुआ ब्लॉक का था।
  • जहां चिलगा स्थित उत्क्रमित विद्यालय में मिड-डे मील में छिपकली गिर गई थी।

महाराष्ट्र मिड डे मील 20 मई 2016:

  • महाराष्ट्र में मिड डे मील से जुड़ी घटना फरवरी के बाद पुन: मई में आई।
  • महाराष्ट्र में नांदेड़ के नावा गांव के एक स्कूल में मिड डे मील के तहत बनाए गये खिचड़ी खाने के बाद करीब 27 बच्चे बीमार पड़ गये।
  • जिला परिषद के इस स्कूल में गर्मियों के छुट्टी के दौरान बच्चे स्कूल में सप्लीमेंट्री एजुकेशन हासिल करने आते हैं ।
  • इसी दौरान उन्हें मिड डे मील के तहत खाना दिया जाता है।
  • लेकिन मिड डे मील के तहत बनाए गये खिचड़ी खाने के बाद करीब 27 बच्चों की जान सांसत में पड़ गई थी।

उत्तर प्रदेश  मिड डे मील 4 मई 2016:

  • उत्तर प्रदेश के मथुरा रिफाइनरी थाना क्षेत्र के काशीराम कालोनी के प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील बना मौत की वजह।
  • यहां दूध बच्चों को बांटा गया था,  जिसे पीने के बाद दर्जनों बच्चों की तबियत बिगड़ गई और कुछ की हालत गंभीर हो गई।
  • जब तक कोई समझ पाता कि हुा क्या तबतक दो नौनिहालों की मौत हो गई।
  • दूध पीने से बच्चों के बीमार होने की खबर पूरे शहर मे आग की तरह फैल गई।

महाराष्ट्र मिड डे मील 25 फरवरी 2016:

  • पिछले साल महाराष्ट्र के पालघर जिले के विक्रमगढ़ तालुका स्थित एक विद्यालय से भी बड़ी खबर आई थी।
  • यहां दोपहर में लगभग 250 बच्चों ने मिड डे मील का खाना खाया।
  • मिड-डे मील के खाने से दर्जनों की तादात में बच्चे बीमार हो गए।
  • जिसमें 50 बच्चे बीमार हो गए और 17 बच्चों की हालत गंभीर हो गई थी।

बिहार मिड डे मील जुलाई 2014:

  • बिहार में सीवान जिले के महराजगंज अनुमंडल के हसपुरवा पंचायत स्थित विद्यालय में मि डे मील से जुड़ी खबर आई।
  • यहां मिड डे मील का भोजन करने से 25 बच्चे बीमार पड़ गए।
  • इसमें बताया गया कि खाने में छिपकली मरी हुई थी।
  • कुछ दिन पहले ही सीतामढ़ी के एक विद्यालय में मिड डे मील का भोजन करने से 54 बच्चे बीमार पड़ गए।
  • बताया गया कि जिस बर्तन में भोजन बना, उसमें अन्न के साथ सांप भी पक गया था, जिसे बच्चों ने खाया।

महाराष्ट्र मिड डे मील 22 जनवरी 2011:

  • महाराष्ट्र के नासिक स्थित एक विद्यालय में मिड डे मील से जुड़ा हुआ मामला सामने आ चुका है।
  • यहां के नगर निगम के स्कूल में जहरीला भोजन खाने से 61 बच्चे बीमार पड़े।

दिल्ली मिड डे मील 25 नवंबर 2009:

  • 25 नवंबर 2009 को दिल्ली में मिड डे मील के तहत दूषित भोजन मिलने की खबर आग की तरह फैल गई।
  • यह मामला पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी ब्लॉक-20 स्थित सर्वोदय कन्या विद्यालय का था।
  • यहां हर रोज की तरह सुबह करीब 9:30 बजे स्कूल में दाल चावल और हलवा बांटा गया।
  • जिसे खाने के बाद 120 छात्राएं बीमार हो गईं, छात्राओं का हालत बिगड़ता देख स्कूल प्रशासन ने अस्पतान में भर्ती कराया।
  • इनमें से 112 छात्राओं को लाल बहादुर शास्त्री हॉस्पिटल (एलबीएस) और 6 छात्राओं को हेडगेवार हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया।
  • बताया जाता है कि दूषित खाना रघुवीर सिंह सेवा समिति द्वारा सप्लाई किया गया था।
  • यह समिति और भी कई स्कूलों में खाना सप्लाई करती है।

मध्य प्रदेश मिड डे मील 24 अगस्त 2009:

  • मध्य प्रदे के सिवनी में एक सरकारी विद्यालय में दोपहर में बच्चों को मिला मिड डे मील।
  • मिड डे मील के तहत पोहा बना था।
  • पोहा खाने के कारण आधा दर्जन छात्र मौत के मुंह में जाते-जाते बचे।
  • इस खाने में मरी हुई छिपकली की बात सामने निकलकर आई।

झारखंड मिड डे मील 12 सितम्बर 2008:

  • 12 सितम्बर 2008 को झारखण्ड के नरेंगा में मिड डे मील को लेकर एक विद्यालय से आई बड़ी खबर।
  • यहां  मिड डे मील के जहरीले भोजन के कारण 60 छात्रों की हालत खराब हुई थी।
  • इस खाने की वजह से पांच दर्जन छात्र बीमार पड़ गए थे।

इस योजना से जुड़े राजस्थान, छत्तीसगढ़ समेत कई अन्य जगह और भी हैं जहां मिड डे मील के तहत खाना खाने से बच्चों की जान जोखिम में पड़ी है।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें