नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 69 साल के हो गए हैं. पूरा देश 17 सितंबर को उनका जन्मदिन मना रहा है. पीएम के समर्थकों से लेकर मंत्रियों तक, सभी ने सोशल मीडिया पर अपनी शुभकामनाओं के साथ बाढ़ ला दी है.

  • प्रधानमंत्री के जन्मदिन से संबंधित सात अलग-अलग हैशटैग ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं.
  • माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के इंडिया के टॉप 10 ट्रेंड्स में सात ट्रेंड्स मोदी के बर्थडे के ही हैं.

#happybirthdaynarendramodi, (46 हजार ट्वीट अब तक) #HappyBirthdayPMModi, (45 हजार ट्वीट अब तक) #HappyBirthdayPM (14 हजार ट्वीट अब तक) और #NarendraModiBirthday (8 हजार ट्वीट अब तक) जैसे हैशटैग के साथ पीएम मोदी का बर्थडे सुबह से ही ट्रेंड कर रहा है. बड़ी संख्या में लोगों ने प्रधानमंत्री की विभिन्न उपलब्धियों के लिए उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दीं हैं.

 

 

  • 2014 में प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद से, पीएम नरेंद्र मोदी हर साल अपने जन्मदिन को अनोखे तरीके से मनाते रहे हैं.
  • इस साल, वह अपना 69 वां जन्मदिन गुजरात में मना रहे हैं.
  • पीएम मोदी नर्मदा जिले के केवड़िया पहुंचे हैं जहां वो सरदार सरोवर बांध पर जल की पूजा करेंगे.
  • इसके बाद वो अपनी मां से मुलाकात भी करेंगे.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए 17 सितंबर खास दिन है, क्योंकि आज उनका जन्मदिन है.
  • आज यानि मंगलवार को मोदी 69 साल के हो जाएंगे.
  • इस बार उन्होंने अपना जन्मदिन अपनी जन्म भूमि में मनाने का फ़ैसला किया है.
  • नरेंद्र मोदी गुजरात के अहमदाबाद पहुंच चुके हैं.

[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें