मध्यप्रदेश में बीते कुछ दिनों से किसानों द्वारा आंदोलन किया जा रहा है. ऐसे में उनके द्वारा कई कोशिशें की जा रहीं हैं कि सरकार को अपनी ओर आकर्षित किया जा सके. जिसके तहत आज राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के नेता शिवकुमार शर्मा और अन्य लोगों द्वारा भोपाल में सड़क को जाम किया गया था. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.

60 घंटों में नौ किसानों ने की आत्महत्या :

  •  मध्यप्रदेश के भोपाल में आज किसान आंदोलन के तहत कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
  • बता दें कि यहाँ पर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के नेता शिवकुमार और इस संगठन के आठ अन्य लोगों द्वारा प्रदर्शन किया गया.
  • बता दें कि इस प्रदर्शन के दौरान उनके द्वारा सड़क को जाम कर दिया गया है.
  • जिसके बाद अब उन्हें मध्यप्रदेश की पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है.
  • आपको बता दें कि इस राज्य में किसानों द्वारा आंदोलन शांत होने का नाम नहीं ले रहा है.
  • जिसके तहत मंदसौर में होने वाला यह किसान आंदोलन हिंसा में बदल गया था.
  • जिसके बाद पूरे क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गयी थी.
  • आपको बता दें कि इस दौरान आंदोलन के बीच अब तक करीब नौ किसानों द्वारा आत्महत्या कर ली गयी है.
  • बता दें कि यह आंकडा बीते 60 घंटों का है जिसमे इन किसानों ने अपनी जीवन लीला समाप्त की है.
  • जिसके बाद अब मध्यप्रदेश सरकार द्वारा पूरी कोशिश की जा रही है कि किसानों की कुछ मदद की जा सके.
  • आपको बता दें कि हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किसानो से मुलाक़ात भी की गयी थी.
  • जिसके बाद अब सरकार की ओर से किस तरह किसानों की मदद का एलान होता है यह तो समय बताएगा.
  • परंतु फिलहाल की स्थिति को देखने पर केवल आंदोलन और किसानों की आत्महत्या ही नज़र आ रही है.

यह भी पढ़ें : बीजेपी नेताओं ने अपने उम्मीदवार का नाम नहीं बताया-गुलाम नबी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें