हिज्बुल मजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी के घर वालों को चार लाख  मुआवज़े की रकम का एलान जम्मू कश्मीर स्थित महबूबा मुफ़्ती सरकार ने इस फैसले पर मुहर लगा दी है.

दो अलग अलग एनकाउंटर में गवाई जान

  • बुरहान वानी और उसके भाई खालिद को इसी साल सुरक्षा बलों ने मार गिराया था.
  • दो अलग अलग एनकाउंटर में मार गिराए गए थे दोनों.
  • जिसके बाद कश्मीर घाटी में अशांति का माहौल चा गया था.

फॉर्मल आर्डर एक हफ्ते बाद होगा जारी

  • इस सन्दर्भ में अभी आर्डर जारी होगा.
  • जिसकी प्रक्रिया एक हफ्ते बाद होगी पूरी.
  • इस दौरान अगर इस फैसले पर किसी को कोई आपत्ति हो.
  • तो वो जानकारी में आ सके.इन दोनों के अलावा सत्रह और को मिलेगा मुआवजा.
  • डिस्ट्रिक्ट लेवल स्क्रीनिंग-कम-कंसल्टेटिव कमेटी ने इस फैसले पर मुहर लगा दी है.
  • इस राशि का अनुदान लिस्ट में शामिल लोगों के घर वालों को होगा.

चौबीस नवम्बर को हुई थी मीटिंग

  • डिप्टी कमिश्नर मुनीर-उल-इस्लाम की अध्यक्षता में हुई थी मीटिंग.
  • इसी मीटिंग ये फैसला लिया गया था.
  • इसी साल आठ जुलाई को बुरहान वाणी को मार गिराया था.
  • जिसके बाद घाटी में हुई हिंसा में अबतक 86 लोग मारे गए थे.
  • वानी के भाई खालिद का आतंकवादी संघटन से कोई लेना देना नहीं था.
  • ऐसा वहीँ  के स्थानीय लोगों ने बताया.
  • माना जा रहा इस फैसले का भारत भर में आलोचना होगी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें