Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

महासंग्राम: वर्चस्व की जंग में सोमवार होगा फैसले का दिन!

ramgopal against compromise

समाजवादी पार्टी की रार अब सड़कों पर आ गई है. रविवार को लेटर बम ने ऐसा तहलका मचाया कि इसकी जद में आये शिवपाल और रामगोपाल (mulayan singh) सहित 8 मंत्री लोगों को अपने पद से हाथ धोना पड़ गया.

बेटे के बगावती तेवर से हैरान मुलायम (mulayan singh):

मुख्यमत्री अखिलेश यादव दिन भर अपने सरकारी आवास 5 कालीदास मार्ग पर रहे. सुबह विधायकों के साथ एक बैठक भी किये. अखिलेश ने बता दिया कि वह अपने सियासी जीवन का फैसला कर चुके है. चाचा शिवपाल समेत चार मत्रियो की बर्खास्तगी की सूचना देने के बाद उन्होने बैठक शुरु की. जिसका युवा नेताओं ने जोरदार स्वागत किया। एक घंटा बैठक चली जिसमे पिता मुलायम के प्रति आस्था जाहिर करते हुये अखिलेश ने कहा कि वह सही औऱ गलत की लडाई लड रहे है औऱ फसाद की जड अमर सिंह है. अखिलेश समर्थकों ने अमर सिंह के खिलाफ नारे लगाए उनका पोस्टर जलाया और उन्हें दलाल तक कह डाला।

शिवपाल ने भी दिखाई अपनी ताकत:

शिवपाल की बर्खास्तगी के बाद समाजवादी पार्टी में सुनामी आ चुकी थी. मुलायम सिंह यादव को समझ नही आ रहा था कि ये सब क्या होने लगा. उन्होंने सोमवार के दिन प्रदेश के सभी बड़े नेताओं को एक बैठक में बुला लिया है. ऐसा माना जा रहा है कि सोमवार का दिन समाजवादी पार्टी के इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिन साबित होने वाला है. अखिलेश द्वारा बर्खास्त किये जाने के बाद शिवपाल ने तुरंत रामगोपाल यादव को निशाने पर लेते हुए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। यही नही उन्हें बीजेपी का एजेंट बताते हुए शिवपाल ने कहा कि ये पार्टी को तोड़ना चाहते हैं और इसके लिए काफी समय के षङयंत्र रच रहे थे.

अंतिम फैसला लेंगे मुलायम:

Related posts

मेहनतकशों से न करें 2-4 रुपये के लिए मोलभाव : पीएम मोदी

Namita
8 years ago

Lockdown 2.0: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जारी किए ये दिशा निर्देशः

Desk Reporter
5 years ago

आरबीआई में नोट बदलने आये लोगों की प्रधानमन्त्री से अपील!

Prashasti Pathak
8 years ago
Exit mobile version