मुंबई में आफत की बारिश से जन-जीवन बेहाल हो गया है। लगातार हो रहे बारिश से समूचे तटीय कोंकण क्षेत्र और पश्चिमी महाराष्ट्र में भारी बारिश के कारण सामान्य जन-जीवन प्रभावित हुआ है और उड़ानों का संचालन बाधित हो गया है। मुंबई के प्रसिद्ध डिब्बा वाले के प्रवक्ता सुभाष तालेकर ने कहा कि बारिश में फंसने की आशंका को देखते हुए नियमित 2,00,000 टिफिन बॉक्स डिलीवरी सेवाओं को बुधवार को रद्द कर दिया गया है। मुंबई में 19 और 20 अगस्त के बीच बाढ़ जैसे हालात के ठीक एक माह बाद दोबारा वैसे ही स्थिति देखने को मिल रहे हैं।

यह भी पढ़ें… बिहार : उद्घाटन से पहले ही टूटा नहर सिंचाई परियोजना बांध

आफत की बारिश से जन-जीवन बेहाल :

  • छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल हवाईअड्डे (सीएसएमआई) में बारिश, दृश्यता में कमी और तेज हवाओं के कारण उड़ानें प्रभावित हुई हैं।
  • शहर की जीवनरेखा बृहनमुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट बस सेवा भी देर से चल रही है।
  • भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार तक महाराष्ट्र के कई हिस्सों और इसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश का अनुमान जताया है।
  • उन्होंने कहा कि दक्षिण मुंबई में बुधवार को भारी बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें… पाक सीमा के पास बीएसएफ ने 2 तस्कर मार गिराए

उड़ानों पर पड़ा असर :

  • मंगलवार शाम को लगभग 30 मिनट तक उड़ानें बाधित रहीं।
  • खराब मौसम के कारण यहां आने वाली चार उड़ानों के मार्ग में मजबूरन परिवर्तन करना पड़ा।
  • वहीं, इस दौरान स्पाइसजेट का एक विमान रनवे से फिसल गया और इसके पहिये गीली मिट्टी में फंस गए, जिससे उड़ानों का संचालन और भी बाधित हो गया।

यह भी पढ़ें… डेरा प्रमुख अब मजदूरी कर 20 रुपये रोजाना कमाएगा

पानी-पानी हुई मायानगरी :

  • आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक, सुबह पांच बजे तक मुंबई के उपनगरीय इलाके में 275 मिलीमीटर और दक्षिण मुंबई में 191 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई।
  • बीएमसी आपदा नियंत्रण ने कहा कि सुबह सात बजे तक पश्चिमी उपनगरों में 245 मिलीमीटर बारिश हुई।
  • पूर्वी उपनगरों में 186 मिलीमीटर और दक्षिण मुंबई में 126 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें… वीडियो: IPS अधिकारी की रिश्वतखोरी पर DGP ने दिया ये बयान

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें