मेरा सपना है कि हवाई चप्पल पहनने वाले हवाई यात्रा कर सके- पीएम मोदी

सूरत ने गांधी जी के मूल्यों को महत्व दिया। सूरत में दर्जनों प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास किया सूरत में दुनिया भर से निवेश बढ़ने वाला है। तेजी से विकगस करने वाले टॉप 10 शहर हिंदुस्तान के होंगे। सूरत का रोजगार व बढ़ने वाला है। आने वाला समय भारत के शहरों का होगा।

  • गांधी जी के सपनो को सूरत ने धरती पर उतारा- पीएम मोदी
  • मेक इन इंडिया को सशक्त कर रहा है सूरत- पीएम मोदी
  • मेरा सपना है कि हवाई चप्पल पहनने वाले हवाई यात्रा कर सके।
  • सूरत गुजरात का तीसरा सबसे बड़ा व्यस्त एयरपोर्ट।
  • 4 सालों में देश के 50 एयरपोर्टों को विकसित किया जाएगा।
  • 2014 में एयरपोर्ट के 80 केंद्र थे जो अब 405 से ज्यादा है।
  • अच्छा सोचना, बड़ा करना, सही ढंग से करना गुजरात वाले मुझे यह अच्छी यरह जानते है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें