नागालैंड में लंबे समय से शहरी निकाय चुनाव में महिलाओं को 33% आरक्षण की मांग के बाद उठे आक्रोश ने हिंसक रूप ले लिया गया था. जिसके बाद आंदोलनकारियों द्वारा लगातार इस प्रदेश के सीएम जेलियांग के इस्तीफे की मांग की जा रही थी, बता दें कि इस जनता के आक्रोश के बीच सीएम यहाँ कि स्थिति संभाल पाने में असमर्थ थे. जिसके बाद अब उनके पद से इस्तीफा देते ही यहाँ घोषित किया गया अनिश्चितकालीन बंद अब ख़त्म कर दिया गया है.
कई मुद्दों पर कार्यवाई करने की थी मांग :
- नागालैंड में लंबे समय से यहाँ के सयुंक्त समन्वय समिति व नगालैंड जनजाति कार्रवाई समिति द्वारा कई मुद्दों पर आक्रोश जताया जा रहा था.
- जिसके तहत इन समितियों द्वारा पूरे नागालैंड में अनिश्चितकालीन बंद की घोषणा की गयी थी.
- बता दें कि इनके द्वारा कई मुद्दों पर कार्यवाई करने की मांग की जा रही थी.
- जिसमे शहरी निकाय चुनाव में महिलाओं को 33% आरक्षण न दिए जाने के साथ ही नागालैंड में गोलीबारी की घटनाओं पर कई पुलिस वालों के निलंबन, इसके अलावा यहाँ के मुख्यमंत्री टी आर जेलियांग के इस्तीफे की भी मांग की जा रही थी.
- जिसके तहत इन समितियों द्वारा पूरे नागालैंड में बंद की घोषणा कर दी गयी थी.
- बता दें कि यहाँ के सीएम जेलियांग ने बीते रविवार को इस पद से इस्तीफा दे दिया था.
- जिसके बाद इन सभी समितियों द्वारा इस बंद को ख़त्म कर दिया गया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#33% female reservation
#33% आरक्षण
#cm t r zealing resignation
#female resrevation
#former cm t r zealing
#Indefinite strike nagaland
#Joint coordination committee
#nagaland
#nagaland agitation
#nagaland agitation against female reservation
#nagaland agitation update
#nagaland civic body elections
#Nagaland Tribes Action Committee
#t r zealing
#अनिश्चितकालीन बंद
#नगालैंड जनजाति कार्रवाई समिति
#नागालैंड
#मुख्यमंत्री टी आर जेलियांग
#संयुक्त समन्वय समिति