नागालैंड में बीते समय से शहरी निकाय चुनावों में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण के विरोध में एक आन्दोलन चल रहा है। जिसने अब तूल पकड़ लिया है। बता दें कि इस मामले में अब विरोधियों ने प्रदेश में बेमियादी बंद का ऐलान कर दिया है।
जॉइंट एक्शन समिति व नागालैंड ट्राइब्स एक्शन समिति कर रहे विरोध :
- नागालैंड में शहरी निकाय चुनावों में महिलाओं के आराक्षण की मांग के तहत विरोध हो रहा है।
- जिसने अब हिंसक रूप ले लिया है, जो लगातार क्षेत्र में हिंसा की वजह बन रहा है।
- बता दें कि महिलाओं के लिए इन चुनावों में 33% आरक्षण की मांग उठी थी,
- जिसका अब विरोध करा जा रहा है।
- बता दें कि यह विरोध ज्वायंट एक्शन कमेटी (जेएसी),
- साथ ही नगालैंड ट्राइब्स एक्शन कमेटी द्वारा किया जा रहा है।
- बता दें कि इन संगठनों ने पहले से ही नागालैंड के सरकारी दफ्तरों को जबरन बंद करा रखा है।
- इस बीच पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) ने संगठनों से आंदोलन छोड़ बात करने की अपील की है।
- आपको बता दें कि इस मामले के तहत अब तक नागालैंड में कई लोग इस विरोध कि बलि चढ़ चुके हैं।
- साथ ही कई संपत्तियां भी इस विरोध में जल चुकी हैं।
- जिसके बाद भी यह विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#female reservation
#nagaland
#nagaland agitation
#nagaland agitation against female reservation
#nagaland female reservation
#nagaland tribals
#nagaland tribals action committee
#Urban body elections
#जॉइंट एक्शन समिति
#नागालैंड
#नागालैंड ट्राइब्स एक्शन समिति
#नागालैंड महिला आरक्षण मामला
#शहरी निकाय चुनावों