नागालैंड में बीते समय से विरोध प्रदर्शन चल रहा है. जिसने अब हिंसक रूप धारण कर लिया है. इसी बीच अब नागालैंड के मुख्यमंत्री को इस्तीफे से जुड़ी धमकियां आ रही हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री टीआर जेलियांग से कहा जा रह है कि अगर वे तुरंत पद से इस्तीफ़ा नहीं देते हैं, तो इसके परिणाम अच्छे नहीं होंगे.
मुख्यमंत्री का इस्तीफा ही एकमात्र तर्कसंगत कार्रवाई :
- नागालैंड में बीते समय से चल रहे विरोध के बीच एक बड़ी खबर आ रही है.
- जिसके तहत नगालैंड ट्राइब्स एक्शन कमेटी (कोहिमा) व संयुक्त समन्वय समिति ने मुख्यमंत्री को एक चेतावनी दी है.
- जिसके तहत कहा है कि उन्हें तुरंत ही सीएम पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.
- साथ ही कहा है कि अगर ऐसा नहीं करा गया तो इसके परिणाम बहुत बुरे हो सकते हैं.
- उनके अनुसार मुख्यमंत्री का इस्तीफा ही एकमात्र तर्कसंगत कार्यवाही है.
- आपको बता दें कि नागालैंड में बीते कई समय से स्थानीय निकाय (यूएलबी) चुनाव को लेकर आग भड़की हुई है.
- दरअसल इन चुनावों के मद्देनज़र महिलओं को 33% आरक्षण देने की मांग उठी थी.
- जिसपर लोगों द्वारा विरोध किया गया है, जिसके बाद अब इस विरोध ने हिंसक रूप ले लिया है.
- आपको बता दें कि इस हादसे में कई लोग मारे जा चुके हैं व कई लोग घायल भी हुए हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#female reservation
#Joint Coordination Committee nagaland
#kohima
#nagaland agitation
#nagaland agitation against female reservation
#nagaland cm tr zeliang
#nagaland tribals action committee
#tr zeliang
#urban local bodies election
#नगालैंड ट्राइब्स एक्शन कमेटी
#नागालैंड
#मुख्यमंत्री टीआर जेलियांग
#संयुक्त समन्वय समिति
#स्थानीय निकाय (यूएलबी) चुनाव