नगरोटा आतंकी हमले में शहीद जवानों का पार्थिव शरीर आज उनके घर पहुंचेगा जहाँ उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा। बता दें कि  मंगलवार, 29 नवम्बर को बेहद आधुकिन हथियारों से लैस आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर में दोहरा हमला करते हुए नगरोटा और साम्बा सेक्टर को निशाना बनाया था । इस हमले में भारतीय सेना ने दोनों जगह पर 6 आतंकियों को मार गिराया था, वहीँ आतंकी हमले में सेना के मेजर कुणाल गोसावी और मेजर अक्षय गिरीश कुमार समेत 7 जवान शहीद हो गये थे।

 ऑफिसर्स मेस में लोगों के बचाते हुए शहीद हुए मेजर कुणाल गोसावी और मेजर अक्षय गिरीश कुमार

  • मंगलवार 29 नवंबर को आतंकियों ने नगरोटा आर्मी कैंप को अपना निशाना बनाया।
  • नगरोटा आर्मी कैंप पर हुए इस हमले में सेना के 2 मेजर समेत 7 जवान शहीद होगये।
  • ऑफिसर्स मेस पर हमला होते ही मेजर अक्षय मेस के पिछले हिस्से में लोगों को सुरक्षित निकलने की कोशिश कर रहे थे।
  • तभी उन पर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया जिसमे वो शहीद होगये।

major-akshay-girish-kumar

  • मेस पर हमला होते ही  मेजर कुणाल गोसाव लोगों को बचने के लिए मेस कि तरफ लपके।
  • जहाँ वो आतंकियों की गोलियों का निशाना बन गए।
  • महाराष्ट्र के पंढरपुर में जन्मे शहीद मेजर कुणाल सेना में 166 मीडियम रेजीमेट में तैनात थे।
  • वहीँ बेंगलूरु के मेजर अक्षय  सेना कि 51 इंजीनियर्स रेजीमेंट में तैनात थे।
  • शहीद मेजर अक्षय अपनी पत्नी संगीता और ढाई साल की बेटी नैना के साथ नगरोटा के ही आर्मी कैंप में रहते थे।
  • जब कि शहीद मेजर कुणाल कि पत्नी उमा और मासूम बेटी उमंग को उनके घर पर रहती है।
  • दोनों घरों में आज मातम पसरा हुआ है।
  • इन वीरों की शहादत पर आज पूरा देश इन्हें सलाम कर रहा है।

ये भी पढ़ें :संसद में राष्ट्रपति के हस्तक्षेप की मांग करेगा विपक्ष!

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें