प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शिलांग स्थित भारत सेवाश्रम संघ के शताब्दी समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने भारत सेवाश्रम संघ के जनकल्याणीकारी कार्यों की प्रशंसा की.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया संबोधित-

  • भारत सेवाश्रम संघ के शताब्दी समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया.
  • इस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली से शिलांग मैं तकनीक के ज़रियें जुड़ हूँ.
  • पीएम मोदी ने भारत सेवाश्रम संघ के जनकल्याणकारी कार्यक्रम को काफी प्रशंसनीय बताया.
  • उन्होंने कहा कि संकट के समय सेवाश्रम संघ के लोग मानव सेवा में जुट जाते हैं.
  • आगे उन्होंने कहा कि स्वामी प्रणवानंद ने सामाजिक न्याय की बात बहुत पहले उठाई थी.
  • उन्होंने कहा कि मी प्रणवानंद ने राष्ट्र निर्माण के लिए शिष्यों को सेवा और आध्यात्म से जोड़ा.
  • शताब्दी समारोह में पीएम मोदी ने कहा कि उच्च आदर्शों की स्थापना कर मानवता की सच्ची सेवा करना संभव है.
  • सेवाश्रम संघ की प्रशंसा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सेवाश्रम संघ ने आध्यात्म और भारतीय मूल्यों को एक साथ आगे बढ़ाया है.
  • पीएम मोदी ने कहा कि स्वामी जी समाज के विकास के लिए भक्ति और शक्ति को लेकर साथ चले हैं.
  • आगे उन्होंने कहा कि उन्होंने जनशक्ति को प्रेरित कर गांव तक सड़क बनवाई.
  • प्रधानमंत्री ने कहा कि चंपारण सत्याग्रह के 100 साल पर स्वच्छाग्रह को अपनी सेवा का अभिन्न अंग बनाएं.
  • उन्होंने अपील करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत, स्वच्छ उत्तर-पूर्व के लिए काम करें.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें