प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन देशों के विदेश दौरे के आखिरी पड़ाव में नीदरलैंड पहुंच गए है। 13 साल बाद को भारतीय प्रधानमंत्री नीदरलैंड का दौरा कर रहा है।

नीदरलैंड पहुंचे पीएम मोदी-

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीदरलैंड पहुंच गए है।
  • यह पीएम मोदी का तीन देशों के विदेश दौरे का आखिरी पड़ाव है।
  • यहां पीएम मोदी नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट से आधिकारिक मुलाकात करेंगे।
  • दोनों की मुलाकात इससे पहले साल 2015 में दिल्ली में हो चुकी है.
  • यह मुलाकात में दोनों देशों के प्रधानमंत्री जलवायु परिवर्तन सहित कई वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
  • दौरे के दौरान पीएम मोदी नीदरलैंड में कंपनियों के सीईओ से मुलाकात कर  उन्हें भारत के विकास के सफर में साझेदार बनने को प्रेरित करेंगे।
  • पीएम मोदी नीदरलैंड के राजा विलेम-अलेक्जेंडर और रानी मैक्सिमा से भी मुलाकात करेंगे।

13 साल बाद नीदरलैंड में भारतीय पीएम-

  • लगभग 13 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री नीदरलैंड के दौरे पर है।
  • इससे पहले साल 2004 में मनमोहन सिंह वहां गए थे।
  • पीएम मोदी इससे पहले अमेरिका और पुर्तगाल की यात्रा पर थे।
  • पीएम मोदी के तीन देशों की यात्रा का यह अंतिम पड़ाव है।

यह भी पढ़ें: मोदी-ट्रंप की मुलाकात कुछ यूँ रही खास!

यह भी पढ़ें: हिजबुल मुजाहिद्दीन चीफ सैयद सलाहुद्दीन ‘वैश्विक आतंकी’ घोषित!

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें