31 अक्टूबर 1984 वह दिन जब पूरा देश सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मना रहा था वहीँ इंदिरा गाँधी की हत्या की खबर ने पूरे देश को शोकाकुल कर दिया था। आज पूरा देश पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गाँधी जी को याद कर रहा है। इस अवसर पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यालय से लेकर इंदिरा गाँधी मेमोरियल तक समर्थकों ने मार्च निकाला। अहमद पटेल, गुलाम नबी आज़ाद जैसे वरिष्ठ नेता भी इस मार्च में मौजूद रहे।

उधर कल ‘मन की बात’ के दौरान इंदिरा गाँधी का जिक्र करने के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। हर साल इस दिन को ‘एकता दिवस’ के रूप में शक्ति स्थल पर मनाया जाता रहा है। पर इस वर्ष बर्ड फ्लू की वजह से बंद होने के कारण यह कार्यक्रम नहीं हो सका। इंदिरा गाँधी की याद में बना यह शक्ति स्थल गत मंगलवार से ही बंद है, जिसकी वजह से स्मरणोत्सव इस वर्ष यहाँ नहीं हो सका।

क्यों ख़ास है इंदिरा गाँधी का व्यक्तित्व:

  • देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी, इंदिरा गांधी का जन्म इलाहाबाद के स्वराज भवन में हुआ था।
  • 25 जून 1975 को भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देशभर में इमरजेंसी लगाई थी।
  • इमरजेंसी के दौरान एक समय ऐसा भी था जब देश के मशहूर गायक किशोर कुमार के गानों पर बैन लगा दिया गया था।
  • वो देश में ‘आयरन लेडी’ के नाम से मशहूर थी।
  • ऑपरेशन ब्लू स्टार की वजह से विवादों में घिरी रहीं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें