नोटबंदी के मुद्दे पर दोनों सदनों में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. विपक्ष की डिमांड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के शीतकालीन सत्र के छठे दिन बुधवार को लोकसभा पहुंचे. नोटबंदी के मुद्दे पर हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही को गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

मोदी अपना फैसला वापस नहीं लेंगे-

  • केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने संसद में विपक्ष के रवैये की आलोचना की.
  • उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के लोकसभा में मौजूद रहने के बावजूद विपक्ष सदन को काम करने नहीं दे रही, हंगामा करना विपक्ष की आदत है.
  • वेंकैया नायडू ने कहा, ‘गरीब लोग चाहते है की नोटबंदी सफल हो.’
  • केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को गरीबों का मसीहा बताया.
  • बता दें, विपक्ष लगातार यह मांग कर रहा है कि सरकार नोटबंदी के फैसले की वापस ले.
  • विपक्ष की मांग है कि नोटबंदी से लोगों को हो रही असुविधा पर सरकार अपने फैसले पर फिर से विचार करे
  • नायडू ने साफ़ किया कि प्रधानमंत्री अपना फैसला वापस नहीं लेंगे.
  • वेंकैया नायडू ने प्रधानमंत्री मोदी की कसीदें पढ़ी.
  • उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पहले विदेश से काला धन वापस लाने की कोशिश की.
  • अब मोदी देश में मौजूदा काले धन को निकलवाना चाहते है.

यह भी पढ़ें: C वोटर सर्वे : पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले पर 80% लोगों का समर्थन!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें