दिल्ली – पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात,

  • मैं खालीपान महसूस कर रहा था,
  • पारिवारिक माहौल में मन की बात,
  • छोटी-छोटी बातें अच्छे माहौल को जन्म देती हैं,
  • मैं केदारनाथ क्यों गया लोगों ने पूछा,

केदारनाथ जाने के बारे में मोदी ने बताया:-

  • मैं केदारनाथ खुद से मिलने गया था,
  • शांति महसूस करने गया था केदारनाथ,
  • सकारात्मक चीजों को बल देने का प्रयास,
  • चिट्टी विचार और प्रेरणा बनती हैं,
  • पत्रों में लोग समस्या और सराहना करते हैं,
  • मन की बात समाज का आईना है,
  • देश की तरक्की से लोग जुड़ना चाहते हैं,
  • 5 साल में मुझसे चिट्ठी से किसी ने कुछ मांगा नहीं,
  • चिट्ठियों से मुझे बहुत ऊर्जा मिलती है,
  • आपके विश्वास से हमने कहा था फिर मिलेंगे,
  • आखिरी मन की बात में कहा था,फिर मिलूंगा,
  • मैं आया नहीं हूं,आपने मुझे लाया है,
  • गुफा के एकांत ने खालीपन को भरा,
  • लोकतंत्र हमारे संस्कार,संस्कृति है,
  • आपातकाल में हमने बहुत कुछ सहा है,
  • मैं फिट इंडिया की बात करता हूं,
  • लोकतंत्र को हमारी बीच जगह मिली है,
  • 61 करोड़ से ज्यादा लोगों ने वोट किया,
  • चीन को छोड़कर सबसे ज्यादा लोगों ने वोट किया,
  • हमारे लोकतंत्र की विशालता का परिणाम है,
  • अधिकारियों,कर्मचारियों की मेहनत से चुनाव हुए,
  • 20 लाख पुलिस कर्मियों ने भी मेहनत की,
  • 10 लाख पोलिंग स्टेशन बने,
  • बुके नहीं बुक पर विचार करें,
  • प्रेमचंद्र की कहानियां बहुत अच्छी लगती हैं,
  • प्रेमचंद की कहानियां समाज से जुड़ी हुई,
  • प्रेमचंद की कहानियों का पीएम ने जिक्र किया,
  • नशा-ईदगाह ने मेरे मन को छुआ,

अपने डेली रूटीम में किताब जरूर पढ़े:-

  • मोदी एप पर किताब की बात जरूर लिखे,
  • पानी का हमारी संस्कृति में बहुत योगदान है,
  • पानी की कमी से देश के हिस्से प्रभावित होते हैं,
  • ग्राम प्रधानों को मैंने पानी के लिए लिखा,
  • ग्राम सभा की बैठक बुलाकर चर्चा करें,
  • एक सरपंच की बात मोदी ने सुनाई,
  • पानी संकट से जुड़े मामलों पर काम हो रहा, पानी के महत्व के लिए जय संचय मंत्रालय,
  • पानी के एक-एक बूंद को बचाने का प्रयास करें,
  • योग दिवस का मान बढ़ता जा रहे है,
  • रोज सुबह लोग योग पर बल दे रहे,
  • स्वास्थ होने के लिए योग जरूरी।

[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें