पीएम नरेंद्र मोदी ने 5 राज्यों के चुनाव परिणामों पर ख़ुशी व्यक्त करते हुए कहा कि ये विकासवादी विचारधारा की जीत है।

पीएम मोदी 5 राज्यों की जनता का अभिवादन करते हुए बोले कि जो विश्वास लोगों ने बीजेपी में दिखाया है वो केंद्र की NDA सरकार के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने में मददगार साबित होगा।

पीएम मोदी ने कहा कि असम में बीजेपी की सरकार बनना कई लोगों के लिए उसी तरह आश्चर्यजनक है जैसे जम्मू-कश्मीर में सरकार में बीजेपी का शामिल होना। हम अपने विकास के रथ को आगे बढ़ाने के लिए प्रयत्नशील हैं।

पीएम ने आगे कहा कि देश बदलाव चाहता है और फिर से बीजेपी में विश्वास दिखाकर जनता ने हमारा उत्साह बढ़ाया है।

इसके पहले पीएम मोदी के आगमन के बाद जोरदार स्वागत किया गया, बीजेपी दफ्तर के बाहर भी कार्यकर्ताओं में ख़ुशी का माहौल था। जाहिर है बिहार और दिल्ली में हारने के बाद बीजेपी इस जीत को बड़ी जीत मान रही है और इसकी ख़ुशी भी पार्टी के बड़े नेताओं के चेहरे पर दिख रही है।

वहीँ कांग्रेस की हार के बाद सोनिया गांधी ने कहा है कि पार्टी हार के कारणों की समीक्षा करेगी और ये पता लगाएगी कि कमी कहाँ रह गई।  

Tweets: ANI 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें