प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है। बता दें कि कई दिनों से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बीमार हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने सोमवार को ट्विटर पर इसकी जानकारी दी।

नड्डा ने ट्वीट किया, ‘आदरणीय पीएम से पता चला कि राहुल गांधी की तबीयत ठीक नहीं है और पीएम उनकी सेहत को लेकर बहुत चिंतित हैं। इस बात को देखते हुये मैंने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करता हूँ।’

पुडुचेरी, तमिलनाडु और केरल में चल रहे चुनाव प्रचार के लिए राहुल ने जाने से माना कर दिया था । उस वक्त से ही राहुल गांधी कि तबीयत अभी तक ठीक नही हुई है ।

राहुल गांधी ने ट्वीट के माध्यम से अपनी खराब तबीयत का हवाला देते हुये चुनावी दौरा रद्द करने कि बात बताई थी । काँग्रेस के सूत्रों के अनुसार राहुल को अभी भी वायरल बुखार है और डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।

बता दें की आज 5 बजे तक तमिलनाडु में 69 फीसदी और केरल में 70 फीसदी मतदान हुआ जबकि पुडुचेरी में मतदान का प्रतिशत सबसे ज्यादा रहा और वहां पर 80 फीसदी मतदान हुआ। तमिलनाडु के लोगों ने बारिश के बावजूद लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भागीदारी दिखाई।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें