तनाव झेल रहे कश्मीर घाटी के हालात पर शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। इसकी अध्यक्षता पीएम मोदी करेंगे। लोकसभा और राज्यसभा में कश्मीर के मुद्दे पर जोरदार बहस होती रही है।

वहीं गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कश्मीर के हालात पर चर्चा करते हुए कहा कि हालात सामान्य नही हैं। कश्मीर में लगातार कर्फ्यू लगाए जाने की बात भी उन्होंने नकार दी। उन्होंने कहा कि कर्फ्यू में ढील दी गई है।

राजनाथ सिंह ने कहा है कि-

  • कश्मीर में जो कुछ हुआ है उसके पीछे पाक के नापाक इरादे हैं।
  • अब पाक से कश्मीर नही पाक अधिकृत कश्मीर पर बात करेगी सरकार।
  • उन्होंने कहा है कि कश्मीर के हालात सामान्य हो रहे हैं लेकिन थोड़ा वक्त लगेगा।
  • आज कश्मीर पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक में  विस्तार से चर्चा की जाएगी।

पढ़ें: ‘कश्मीर में कर्फ्यू केंद्र और राज्य सरकार की लचर नीतियों का परिणाम’! 

  • बता दें कि 8 जुलाई को बुरहान बानी के मारे जाने के बाद कश्मीर में हिंसा फ़ैल गयी थी!
  • सेना और स्थानीय लोगों के बीच जबरदस्त झड़प हुई!
  • सेना के जवान भी इस पत्थरबाजी के कारण घायल हुए!
  • जवाबी कार्यवाही में कई लोग मारे जा चुके हैं!

पढ़ें:  कश्मीर में हिंसा के बाद मीडिया पर सेंसरशिप जारी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें