केंद्र सरकार के mygov.in के दो साल पूरे होने के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी टाउन हॉल के अंदाज में करीब 2000 लोगों से सीधे संवाद करेंगे। इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में शनिवार सुबह से आइडियाज पर चर्चाओं, सुझावों और बातचीत के दौर चलेंगे। शाम को टाउनहॉल नामक सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद मायगाव वेब पोर्टल पर अपने सुझाव, शिकायत और टिप्पणियां करने वालों से मन की बात की तर्ज पर सीधी बातचीत करेंगे।

  • इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम मेरी सरकार को चलाने में अपनी-अपनी भूमिका अदा करने वालों के स्वागत को तैयार हो रहा है।
  • शनिवार सुबह 9 बजे से ही इस कार्यक्रम में मोदी सरकार की डेढ़ दर्जन से भी ज्यादा फ्लैगशिप योजनाओं के गुण दोष पर चर्चा शुरू हो गई है।
  • इसमें देशभर से आए 2 हजार लोगों के साथ विभिन्न मंत्रालयों के सचिव और मंत्री दिन भर चर्चाएं करेंगे।
  • इसमें तीन सूत्रीय एजेंडा होगा, डू यानी करो, डिस्कस यानी संवाद और तीसरा है डिसेमिनेट यानी विस्तार।
  • इसका फोकस होगा ट्रांसफॉर्म इंडिया, यानी देश का कायाकल्प।

राहुल गाँधी बोले, ‘हर-हर मोदी और अरहर मोदी के नारे लग रहे हैं’!

लॉन्च होगा PMO एपः

  • पहली बार टाउनहॉल अंदाज में नागरिकों से जुड़ने की इस कोशिश की मीडिया में जमकर चर्चा हो रही है।
  • इस मेगा इवेंट के दौरान नई PMO एप भी लॉन्च किया जाएगा, जिससे मोबाइल यूजर्स भी प्रधानमंत्री की वेबसाइट से जुड़ सकें।
  • इस मीटिंग को ‘माईगव’ आयोजित कर रहा है।
  • सरकार का नागरिक सहभागी मंच माईगव
  •  अपने दो साल पूरे होने पर इस टाउनहॉल मीटिंग को आयोजित करेगा।
  • इस इवेंट में कई मंत्रियों और वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के शामिल होने की संभावना है।
  • इवेंट का उद्घाटन आईटी मिनिस्टर रवि शंकर प्रसाद करेंगे।

खुला पत्रः देखिये रोहित सरदाना ने रविश कुमार की चिट्ठी का क्या दिया जवाब

30 लाख से ज्यादा ने कराया रजिस्ट्रेशनः

2014 में पीएम बनने के महीने भर के भीतर मोदी ने मिनिमम गवर्नमेंट मेक्सीमम गवर्नेंस का सूत्र दिया था।

दो सालों में इस वेब पोर्टल पर तीस लाख 50 हजार से ज्यादा लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया।

करीब सवा चार लाख लोग तो ट्विटर पर इस वेब पोर्टल को फॉलो करते हैं।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें