टाइम मैगजीन द्वारा ‘पर्सन ऑफ़ द ईयर’ 2016 के लिए ऑनलाइन पोल में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीत गए हैं. पीएम मोदी ने इस रेस के दावेदार बराक ओबामा, डोनाल्ड ट्रम्प और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को भी में पछाड़ दिया है.

ऑनलाइन वोटिंग में जीते मोदी-

  • टाइम मैगजीन के संपादक हर साल ‘पर्सन ऑफ़ द ईयर’ के लिए ऑनलाइन वोटिंग करवाते है.
  • ‘पर्सन ऑफ़ द ईयर’ 2016 के लिए ऑनलाइन पोल में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीत हासिल की.
  • इसमें दुनिया के नेताओं, प्रदर्शनकारियों, राष्ट्राध्यक्षों, अंतरिक्ष यात्री, पॉप संगीत के दिग्गजों को शामिल किया जाता है.
  • इसके अलावा अच्छे-बुरे कामों से चर्चा में रहे लोगों को भी इस सूची में शामिल किया जाता है.
  • इस साल पर्सन ऑफ़ द ईयर की सूची में हिलेरी क्लिंटन, चीनी राष्ट्रपति जी चिनपिंग, कोरिया के नेता किम जोंग कोमी, एप्पल के मुख्य कार्यकारी टीम कुक आदि को शामिल किया गया था.
  • यह लगातार चौथा साल है जब भारतीय पीएम मोदी को इस सूची में शामिल किया है.
  • पिछले साल पर्सन ऑफ़ द ईयर जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल चुनी गई थी.

सबसे ज्यादा चर्चा में रही पीएम मोदी-

  • 16 अक्टूबर को गोवा के ब्रिक्स सम्मलेन में मोदी सबसे ज्यादा चर्चा में रहे.
  • मोदी ने इस दौरान पाकिस्तान को आतंकवाद का निर्यातक कहा था.
  • बता दें कि बराक ओबामा, डोनाल्ड ट्रम्प और जूलियन असांजे को मिला कर 7 प्रतिशत वोट मिले है.
  • नरेंद्र मोदी ने अकेले 18 प्रतिशत वोट हासिल किये है.
  • इस जीत की औपचारिक घोषणा 7 दिसम्बर को की जाएगी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें