पिछले कई दिनों ने संसद के दोनों सदनों में नोट बंदी को लेकर हंगामा मचा हुआ है । दोनों सदनों में विपक्ष की तरफ से पीएम मोदी को बुलाने की लगातार मांग की जा रही थी । ऐसे में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोट बंदी पर बयान देने खुद संसद पहुंचे । राज्य सभा में नोट बंदी पर बहस करते हुए विपक्ष ने पीएम मोदी को घेरा । बहस के दौरान विपक्ष ने पीएम मोदी पर व्यंग्य और कटाक्ष की बौछार कर दी ।

नोटबंदी पर बहस के दौरान सपा सांसद नरेश अग्रवाल ने राज्यसभा में पीएम पर ऐसा व्यंग्य कसा कि पीएम हसने पर मजबूर हो गए । सपा सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा कि आप (पीएम मोदी) जब भावुक होकर जान को खतरा होने की बात करते हैं तो हमें बहुत दुख होता है। आप उत्तर प्रदेश में बेफिक्र होकर घूम सकते हैं क्योंकि हमारे राज्य में कानून व्यवस्था अच्छी है। नरेश अग्रवाल के इस बयान पर पीएम मोदी वित्त मंत्री अरुण जेटली सहित सभी सांसद हस पड़े।

विपक्ष के व्यंग्य पर खिलखिला उठे मोदी

  • संसद के दोनों सदनों में नोट बंदी के मुद्दे को लेकर लगातार हंगामा मचा हुआ है ।
  • बता दें कि दोनों सदनों में विपक्ष लगातार पीएम मोदी को बुलाने की मांग कर रहा था।
  • ऐसे में पीएम खुद नोट बंदी पर बयान देने राज्य सभा पहुंचे।
  • पीएम के राज्यसभा में पहुँचने के बाद विपक्ष ने नोट बंदी के मुद्दे पर पीएम पर जोरदार हमला किया।
  • बहस के दौरान सपा सांसद नरेश अग्रवाल ने पीएम पर ऐसा व्यंग्य कसा कि पीएम हसने पर मजबूर हो गए।
  • अग्रवाल ने कहा कि “आप जब भावुक होकर जान को खतरा होने की बात करते हैं  तो हमें बहुत दुख होता है।”
  • उन्होंनें कहा कि “पीएम उत्तर प्रदेश में बेफिक्र होकर घूम सकते हैं क्योंकि हमारे राज्य में कानून व्यवस्था अच्छी है।
  • इस व्यंग्य के बाद सदन में बैठे पीएम मोदी खिलखिला उठे लगे।
  • पीएम के साथ वित्त मन्त्री अरुण जेटली और बाकी सांसद भी हंस पड़े।
  • पीएम की भावुकता पर निशाना साधते हुए नरेश अग्रवाल ने कहा कि ” भावुक प्रधानमंत्री हमारे देश की रक्षा कैसे करेंगे।”
  • उन्होंने कहा “अगर हमारे प्रधानमंत्री को जान का खतरा हो सकता है,
  • तो पाकिस्तान से हमारे देश की रक्षा कौन करेगा?”
  • नरेश अग्रवाल ने विदेश से काला धन लाने की बात पर कहा कि” विदेशों से अब तक काला धन वापस नहीं आया है।”

ये भी पढ़ें :माछिल सेक्टर में शहीद हुए जवानों का अंतिम संस्कार आज !

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें