हाल ही में आये पांच विधानसभा चुनावों के नतीजों में कांग्रेस ने पंजाब में अपना झंडा गाढ़ा है. लेकिन अपना चुनावी दल बदलने वाले पूर्व भाजपा नेता नवजोत सिंह सिद्धू के लिए मुश्किलें खत्म होती नजर नहीं आ रहीं हैं. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह सिद्धू के पद को लेकर असमंजस में हैं. एक तरफ उन्हें उप मुख्यमंत्री बनाने की बात हो रही थी वहीँ अमरिंदर सिंह उपमुख्यमंत्री पद रखना ही नहीं चाहते.

कोंग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का फैसला

  • अगर सूत्रों पर ध्यान दें तो कई का कहना है कि सिद्धू को अमरिंदर
  • उप मुख्यमंत्री नहीं बनाना चाहते हैं. साथ ही उप मुख्यमंत्री पद ही नहीं रखना चाहते.
  • मंत्रालय में सिद्धू को अच्छा पदभार मिलने की चेष्टा हैं.
  • हालांकि इस मामल में अंतिम फैसला कोंग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी का होगा.

पार्टी हाईकमान का वादा

  • इससे पहले भाजपा छोड़ने पर ये अटकलें लग रही थी.
  • कांग्रेस ने सिद्धू को उप मुख्यमंत्री पद देने का वादा किया था.
  • लेकिन अब इसपर ग्रहण लगता नजर आ रहा है.
  • सिद्धू ने भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा देकर सबको असमंजस में डाल दिया था.
  • ऐसी भी अटकलें लग रहीं थी कि सिद्धू आम आदमी पार्टी का हाथ थाम सकते हैं.
  • लेकिन सारी अटकलों पर विराम लगाते हुए सिद्धू  कांग्रेस खेमे में पहुंचे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें